रेलवे ने 358 चीजों को किया आरक्षित, छोटे उद्योगों को मिलेगा बढ़ावा
नयी दिल्लीः सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों (एमएसई) को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे ने 358 वस्तुओं की खरीद को केवल इसी प्रकार के उद्योगों से करने के लिए आरक्षित कर दिया है. इनमें साफ-सफाई का सामान, स्टेशनरी और चमडे के उत्पाद शामिल हैं. इसके अलावा, रेलवे की निविदाओं में आवेदन के लिए इस […]
नयी दिल्लीः सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों (एमएसई) को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे ने 358 वस्तुओं की खरीद को केवल इसी प्रकार के उद्योगों से करने के लिए आरक्षित कर दिया है. इनमें साफ-सफाई का सामान, स्टेशनरी और चमडे के उत्पाद शामिल हैं. इसके अलावा, रेलवे की निविदाओं में आवेदन के लिए इस प्रकार के उद्योगों को निविदा की लागत और आरक्षित राशि जमा कराये जाने से भी छूट प्रदान कर दी गयी है.
इस खबर काे भी पढ़ेंः सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों को मदद करेगा बैंक
रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हालांकि, निविदा के सभी प्रकारों में आरक्षित राशि जमा कराने की जरूरत होती है, लेकिन हमने छोटे उद्योगों को निविदा दस्तावेजों के साथ इसे (आरक्षित राशि) जमा कराने से छूट देने का निर्णय किया है.
उल्लेखनीय है कि देश के आर्थिक विकास और संगठित अर्थव्यवस्था को सहायता देने के लिए छोटे उद्योगों की वृद्धि महत्वपूर्ण है. रेलवे के सरकारी खरीद पोर्टल पर अभी कुल 9,973 एमएसई आपूर्तिकर्ता पंजीकृत हैं. रेलवे हर साल इस क्षेत्र से करीब 4,400 करोड़ की खरीद करता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.