मुंबर्इः घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को कारोबार की शुरुआत में नेशलन स्टाॅक एक्सचेंज में आयी तकनीकी खराबी को दुरुस्त कर दिया गया है. कारोबारी सत्र में तकनीकी खामियों के बाद 12.30 बजे से ट्रेडिंग शुरू कर दी गयी है. अब कैश और एफएंडक्यू दोनों ही सेग्मेंट में कारोबार शुरू हो गया हैृ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर तकनीकी दिक्कतों के बाद कारोबार रोक दिया गया था. एनएसई पर सोमवार को कारोबार पूरे दिन बंद रखने की आशंका जतायी जा रही थी.
इस खबर को भी पढ़ेंः रेपो रेट घटने की आस में 75 अंक मजबूत होकर खुला सेंसेक्स, निफ्टी 9660 के आसपास
बता दें कि तकनीकी दिक्कतों के चलते एक्सचेंज पर सुबह 9:55 मिनट पर ट्रेडिंग को रोक दिया गया था. इसके बाद एक्सचेंज की ओर से दो बार ट्रेडिंग शुरू करने की कोशिश की गयी, जिसमें सफलता नहीं मिली. आपको बता दें कि सुबह 9:55 बजे से कैश और एफएंडओ दोनो ही सेग्मेंट कारोबार बंद हो गया था.
एनएसई के प्रवक्ता का कहना है कि प्री ओपन के समय ही ट्रेडिंग रुक गयी थी. हालांकि अब एनएसई पर आयीं गड़बड़ियां दूर कर दी गयी हैं. उन्होंने कहा कि तकनीकी दिक्कतों के बाद ट्रेडिंग रोक दी गयी थी. इसी के चलते 10.30 बजे पर दोबारा शुरू हुई प्री ओपन ट्रेडिंग में भी दिक्कतें आयीं. अब कैश और F&O में सामान्य ट्रेडिंग जारी है.
इस बीच, खबर यह भी है कि वित्त मंत्रालय ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) से इस पूरे घटनाक्रम के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट की मांग की है. इस रिपोर्ट में एक्सचेंज को बताना होगा कि आखिरी तीन घंटों तक कैश और एफएंडक्यू में कारोबार बंद रहने की वजह क्या रही. साथ ही यह भी बताना होगा कि इस दौरान कितने का कारोबार प्रभावित हुआ और कितने लोगों को इस वजह से परेशानी हुई.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.