चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती नहीं देने की सलाह

नयी दिल्ली : सोलिसिटर जनरल मोहन परासरन ने पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोइली को सलाह दी है कि वह प्राकृतिक गैस की कीमत में वृद्धि टालने के चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती नहीं दें. मोइली ने कल यहां परासरन से मुलाकात की. इस बैठक के जानकार सूत्रों ने बताया कि परासरन ने मोइली से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2014 12:06 PM

नयी दिल्ली : सोलिसिटर जनरल मोहन परासरन ने पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोइली को सलाह दी है कि वह प्राकृतिक गैस की कीमत में वृद्धि टालने के चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती नहीं दें. मोइली ने कल यहां परासरन से मुलाकात की.

इस बैठक के जानकार सूत्रों ने बताया कि परासरन ने मोइली से कहा कि सरकार को चुनाव आयोग की उच्चतम न्यायालय में सलाह का विरोध नहीं करना चाहिए क्योंकि इसे संवैधानिक प्राधिकार के विरोध के रुप में देखा जाएगा.

सोलिसिटर जनरल की सलाह के मद्देनजर पेट्रोलियम मंत्रालय प्राकृतिक गैस के दाम बढाने के फैसले के कार्यान्वयन का काम नई सरकार पर छोड देगा. चुनाव आयोग ने सरकार से कहा है कि वह प्राकृतिक गैस की कीमतों में एक अप्रैल 2014 से वृद्धि संबंधी अधिसूचना को आम चुनावों तक टाल दे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version