Loading election data...

इसी हफ्ते स्नैपडील को खरीद सकती है फ्लिपकार्ट, संशोधित अधिग्रहण पेशकश की तैयारी

नयी दिल्ली: फ्लिपकार्ट आैर स्नैपडील सौदा इसी हफ्ते परवान चढ़ सकता है. फ्लिपकार्ट स्नैपडील को खरीदने के लिए अगले कुछ दिनों में संशोधित पेशकश कर सकता है. इससे पहले स्नैपडील के निदेशक मंडल ने 85 करोड़ डाॅलर के उसके प्रस्ताव को खारिज कर दिया था. घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने बताया कि नयी पेशकश एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2017 9:07 AM

नयी दिल्ली: फ्लिपकार्ट आैर स्नैपडील सौदा इसी हफ्ते परवान चढ़ सकता है. फ्लिपकार्ट स्नैपडील को खरीदने के लिए अगले कुछ दिनों में संशोधित पेशकश कर सकता है. इससे पहले स्नैपडील के निदेशक मंडल ने 85 करोड़ डाॅलर के उसके प्रस्ताव को खारिज कर दिया था. घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने बताया कि नयी पेशकश एक अरब डाॅलर के आसपास होने की संभावना है. संकट में फंसी ई-काॅमर्स बाजार स्थल स्नैपडील के अधिग्रहण के लिए शुरुआत में यही मांग की गयी थी.

इस खबर को भी पढ़ेंः फ्लिपकार्ट ने किया 10 घंटे में 100 मिलियन डॉलर का कारोबार

सूत्रों ने अपनी पहचान बताने से इसलिए इनकार कर दिया, क्योंकि चर्चा अभी चल ही रही है और सौदे को अब तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि यदि बात मान ली गयी, तो एक महीने में यह करार पूरा हो जायेगा. वैसे जब संपर्क किया गया, तब स्नैपडील, सॉफ्टबैंक और फ्लिपकार्ट ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

स्नैपडील का निदशेक मंडल फ्लिपकार्ट की 80-85 करोड़ डाॅलर की अधिग्रहण पेशकश पहले ही खारिज कर चुका है, क्योंकि उसका मानना है कि यह राशि कंपनी का कम मोल लगाती है. स्नैपडील का सबसे बड़ा निवेशकर्ता सॉफ्टबैंक पिछले कुछ महीने से इस सौदे के लिए सक्रियता से मध्यस्थता कर रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version