शेयर बाजारों में तेजी का रुख बरकरार, सेंसेक्स 96 अंकों की बढ़त के साथ रिकाॅर्ड ऊंचार्इ पर
मुंबर्इः बंबर्इ स्टाॅक एक्सचेंज (बीएसर्इ) में मंगलवार को भी तेजी का रुख बरकरार है. शेयर बाजारों में नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी ने 32 अंक की बढ़त के साथ पहली बार 9,800 का स्तर पार कर लिया है. वहीं, सेंसेक्स भी 96 अंक की तेजी के साथ 31811 के रिकॉर्ड हाई पर […]
मुंबर्इः बंबर्इ स्टाॅक एक्सचेंज (बीएसर्इ) में मंगलवार को भी तेजी का रुख बरकरार है. शेयर बाजारों में नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी ने 32 अंक की बढ़त के साथ पहली बार 9,800 का स्तर पार कर लिया है. वहीं, सेंसेक्स भी 96 अंक की तेजी के साथ 31811 के रिकॉर्ड हाई पर कारोबार कर रहा है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप 0.20 फीसद और स्मॉलकैप 0.44 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है. मंगलवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 31,802 और निफ्टी 9,799 के रिकॉर्ड ऊंचार्इ पर कारोबार कर रहे हैं. एनएसर्इ में मिडकैप 0.24 फीसदी और स्मॉलकैप 0.45 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है.
उधर, वैश्विक बाजार से मिले जुले संकेत मिल रहे हैं. इस बीच, एशियाई बाजार में जापान का निक्केई 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 20152 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.18 फीसदी की कमजोरी के साथ 3206 के स्तर पर, हैंगसैंग 1.07 फीसद की बढ़त के साथ 25777 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 2387 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, सोमवार को अमेरिकी बाजार के प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.03 फीसद की कमजोरी के साथ 21408 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 2427 के स्तर पर और नैस्डैक 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 6176 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुए है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.