मुंबई: विदेशी कोष प्रवाह जारी रहने से बाजार आज लगातार पांचवें दिन बढत में रहा. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 125.60 अंक की बढत के साथ 22,339.97 के नये रिकार्ड पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह ऐतिहासिक उच्च स्तर पर चला गया था.नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 54.15 अंक बढकर 6,695.90 अंक के रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 6,702.60 अंक तक चला गया था.
डालर के मुकाबले रपये में मजबूती का भी बाजार पर असर पडा. डालर-रपया विनिमय दर आज 60 से नीचे आ गयी और यह 59.91 पर बंद हुई. आठ महीने में यह पहला मौका है जब रपया इस स्तर तक मजबूत हुआ है.तीस शेयरों वाला बंबई शेयर बाजार का सूचकांक एक समय नकारात्मक दायरे में रहा लेकिन बाद कारोबार के दौरान रिकार्ड 22,363.97 अंक तक चला गया. बहरहाल, अंत में यह कल के मुकाबले 125.60 अंक या 0.57 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,339.97 अंक पर बंद हुआ.
कारोबारियों के अनुसार पिछले 12 कारोबारी दिवस में कोष प्रवाह बढने बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है. बाजार नियामक सेबी के आंकडों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 12 मार्च के बाद से अबतक 18,073 करोड रपये का शुद्ध निवेश किया है.इस सप्ताह सेंसेक्स कुल मिला कर 584.65 अंक मजबूत हुआ. बाजार में चौतरफा लिवाली देखी गयी. सभी 12 खंडवार सूचकांक लाभ में रहे. सबसे ज्यादा लाभ बिजली, रीयल्टी, धातु तथा बैंकिंग खंड में हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.