#GST_Benefit: सिंथाॅल आैर नंबर वन साबुनों की कीमत में 6 से 8 फीसदी तक कटौती

नयी दिल्ली: तेल साबुन बनाने वाली कंपनी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जीसीपीएल) ने अपने ग्राहकों को कर लाभ प्रदान करते हुए साबुनों के दाम छह से आठ प्रतिशत घटा दिये हैं. सिंथोल और गोदरेज नंबर वन ब्रांड से साबुन बेचने वाली यह कंपनी जीएसटी और अच्छे माॅनसून की वजह से सितंबर से मांग में बढ़ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2017 11:48 AM

नयी दिल्ली: तेल साबुन बनाने वाली कंपनी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जीसीपीएल) ने अपने ग्राहकों को कर लाभ प्रदान करते हुए साबुनों के दाम छह से आठ प्रतिशत घटा दिये हैं. सिंथोल और गोदरेज नंबर वन ब्रांड से साबुन बेचने वाली यह कंपनी जीएसटी और अच्छे माॅनसून की वजह से सितंबर से मांग में बढ़ने को लेकर आशान्वित है. उसे इस वित्त वर्ष में अच्छी दूसरी तिमाही की आस है.

इस खबर को भी पढ़ेंः हीरो ने जीएसटी का लाभ देने के लिये कीमतों में की कटौती, जानें कितना लाभ मिलेगा आपको

जीसीपीएल के कारोबार प्रमुख (भारत एवं दक्षेस देश) सुनील कटारिया ने कहा कि हम जीएसटी का लाभ अपने ग्राहकों को देते हुए अपने साबुनों के दाम में छह से आठ प्रतिशत की कटौती पर आशान्वित हैं. हम अन्य उत्पादों के दाम भी नहीं बढ़ा रहे हैं, जिन पर उच्च कर लगता है जैसे बाल रंगने के रंग आदि. साबुन तेल बनाने वाली अन्य कंपनियों जैसे एचयूएल, पतंजलि, आईटीसी, इमामी , काॅलगेट पामोलिव और मारिको ने एक जुलाई से उत्पादों के दाम घटाकर या मात्रा बढ़ाकर जीएसटी लाभ ग्राहकों को दिया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version