11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन बढ़त से सेंसेक्स व निफ्टी नयी ऊंचाई पर

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 58 अंक की बढ़त से 31,804.82 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. वहीं वृहद आर्थिक आंकड़ों से पहले बैंक, तेल एवं गैस तथा वाहन कंपनियों के शेयरों में तेजी के बीच नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी पहली बार 9,800 अंक के स्तर को पार […]

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 58 अंक की बढ़त से 31,804.82 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. वहीं वृहद आर्थिक आंकड़ों से पहले बैंक, तेल एवं गैस तथा वाहन कंपनियों के शेयरों में तेजी के बीच नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी पहली बार 9,800 अंक के स्तर को पार कर गया.

कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बीच पेट्रोलियम विपणन कंपनियों के शेयर लाभ में रहे. हालांकि, निवेशकों को मई माह के औद्योगिक उत्पादन (आइआइपी) तथा जून महीने की खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़ों का इंतजार है जो बाजार बंद होने के बाद आयेंगे. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरोंवाला सेंसेक्स 31,813.24 अंक पर बेहतर रुख के साथ खुलने के बाद 31,865.69 अंक के दिन के उच्चस्तर तक गया. हालांकि, हालिया लाभवाले शेयरों में कुछ मुनाफावसूली से यह 31,731.43 अंक तक नीचे भी आया. कारोबार की समाप्ति पर अंत में सेंसेक्स 57.73 अंक या 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 31,804.82 अंक केनये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 386.45 अंक चढ़ा है. निफ्टी भी 30.05 अंक या 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ नये रिकॉर्ड स्तर 9,816.10 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 9,824.95 से 9,787.70 अंक के दायरे में रहा. इससे पहले मंगलवारको निफ्टी 9,786.05 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था.

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘बाजार सकारात्मक रुख से खुला, लेकिन निवेशकों को आइआइपी और सीपीआइ के आंकड़ों का इंतजार है, जिससे उन्होंने देखो और इंतजार करो का रुख अपनाया.’ रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1.02 प्रतिशत के लाभ से नौ साल के उच्चस्तर 1,511 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी की अनुषंगी रिलायंस जियो ने मंगलवार से नयी दर योजनाओं की घोषणा की है. सेंसेक्स की कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर 2.04 प्रतिशत चढ़ गया. ओएनजीसी में 1.59 प्रतिशत का लाभ रहा. ऐसी खबरें हैं कि ओएनजीसी-एचपीसीएल का प्रस्तावित सौदा वित्त वर्ष 2017-18 के अंत तक पूरा हो जायेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें