11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स ने 32 हजार के स्तर को किया पार, निफ्टी भी नयी ऊंचाई पर

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना बढ़ने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवारको 232 अंक की छलांग के साथ पहली बार 32,000 अंक के स्तर को पार कर गया. वहीं, नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी 9,892 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. मुद्रास्फीति के बुधवार को […]

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना बढ़ने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवारको 232 अंक की छलांग के साथ पहली बार 32,000 अंक के स्तर को पार कर गया. वहीं, नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी 9,892 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. मुद्रास्फीति के बुधवार को जारी आंकड़ों में यह रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गयी है, इसे देखते हुए केंद्रीय बैंक द्वारा नीतिगत दरों में कटौती की गुंजाइश बनी है.

सेंसेक्स को 1,000 अंक का लाभ दर्ज करने और 32,000 अंक के स्तर पर पहुंचने में 33 सत्र लगे. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की प्रमुख जैनेट येलेन ने संकेत दिया है कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी धीरे-धीरे होगी, जिससे एशियाई और यूरोपीय बाजारों में तेजी आयी. जून महीने की खुदरा मुद्रास्फीति रिकॉर्ड निचले स्तर 1.54 प्रतिशत पर आ गयी है. वहीं, मई महीने में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर घटकर 1.7 प्रतिशत रह गयी है. ये आंकड़े बुधवार को कारोबार बंद होने के बाद आये. इन आंकड़ों से रिजर्व बैंक की अगस्त की मौद्रिक समीक्षा में ब्याज दरों में कटौती की गुंजाइश बढ़ी है.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरोंवाला सेंसेक्स गुरुवारको 232.56 अंक या 0.73 प्रतिशत की बढ़त से 32,037.38 अंक पर पहुंच गया. यह इसका नया रिकॉर्ड स्तर है. सेंसेक्स ने बुधवार को हासिल रिकॉर्ड स्तर 31,804.82 अंक को पार किया. पिछले चार सत्र में सेंसेक्स 676.75 अंक चढ़ चुका है. इसी तरह निफ्टी भी 75.60 अंक या 0.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ नये रिकॉर्ड स्तर 9,891.70 अंक पर पहुंच गया. बुधवार को निफ्टी ने 9,816.10 अंक का नया रिकॉर्ड बनाया था.

सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार चार कारोबारी सत्रों में तेजी दर्ज हुई है. आईटीसी के शेयर में सबसे अधिक 3.03 प्रतिशत का लाभ रहा. भारती एयरटेल, आइसीआइसीआई बैंक और सनफार्मा के शेयर में 1.84 प्रतिशत तक की बढ़त रही. देश की सबसे बड़ी आइटी निर्यातक टीसीएस का शेयर 0.20 प्रतिशत चढ़ गया. कंपनी के जून तिमाही के नतीजे गुरुवारको कारोबार बंद होने के बाद आये हैं. कारोबारियों ने कहा कि बाजार में तरलता की बेहतर स्थिति के बीच लगातार तेजी दर्ज हो रही है. बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों को लेकर भी बाजार आशान्वित है. उपभोक्ता सामान और बैंकिंग शेयरों के लिए आज अच्छा दिन रहा. एफएमसीजी खंड का सूचकांक सबसे अधिक 1.58 प्रतिशत चढ़ा. इसके बाद पूंजीगत सामान तथा बैंकिंग खंड के सूचकांक में लाभ रहा. अस्थायी आंकड़ा के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध रूप से 361.25 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 330.58 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. मिडकैप और स्मालकैप में भी लाभ रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें