इंफोसिस के नतीजों को देख रिकाॅर्ड ऊंचार्इ से गिरकर खुला सेंसेक्स
नयी दिल्लीः गुरुवार को भारत की दिग्गज आर्इटी कंपनियों में शुमार इंफोसिस के तिमाही नतीजे आने के बाद शुक्रवार को घरेलू बाजारों में सेंसेक्स रिकाॅर्ड ऊंचार्इ गिरकर शुरू हुआ. बाजार में बिकवाली का माहौल देखने को मिल रहा है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में 0.15 फीसदी तक टूट गये हैं. गिरावट के इस […]
नयी दिल्लीः गुरुवार को भारत की दिग्गज आर्इटी कंपनियों में शुमार इंफोसिस के तिमाही नतीजे आने के बाद शुक्रवार को घरेलू बाजारों में सेंसेक्स रिकाॅर्ड ऊंचार्इ गिरकर शुरू हुआ. बाजार में बिकवाली का माहौल देखने को मिल रहा है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में 0.15 फीसदी तक टूट गये हैं. गिरावट के इस माहौल में निफ्टी भी अपने रिकाॅर्ड ऊंचार्इ से टूटकर 9880 के आसपास है, जबकि सेंसेक्स 50 अंकों तक कमजोर हुआ है.
इस खबर को भी पढ़ेंः सेंसेक्स ने 32 हजार के स्तर को किया पार, निफ्टी भी नयी ऊंचाई पर
हालांकि, बाजार खुलने के साथ ही नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पहली बार 9900 को पार करने में कामयाब रहा है, जबकि सेंसेक्स 32,100 के ऊपर तक पहुंचा था. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में नरमी का रुख बना हुआ है.
बाजार में करीब-करीब तमाम क्षेत्रों के सूचकांक लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. सार्वजनिक बैंक, ऑटो और एफएमसीजी शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली हावी है. बैंक निफ्टी 0.2 फीसदी गिरकर 23,845 के स्तर पर आ गया है. हालांकि, फार्मा शेयरों में थोड़ी खरीदारी का रुख देखा जा रहा है.
फिलहाल, बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 40 अंक यानि 0.15 फीसदी तक गिरकर 31,997 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी 16 अंक यानि 0.15 फीसदी तक कमजोर होकर 9,876 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में अरविंदो फार्मा, सन फार्मा, इंफोसिस, बीपीसीएल, डॉ रेड्डीज, सिप्ला, कोटक महिंद्रा और एचयूएल 3.5-0.6 फीसदी तक बढ़े हैं. हालांकि, दिग्गज शेयरों में टीसीएस, आईटीसी, एचडीएफसी, जी एंटरटेनमेंट, टाटा मोटर्स और आईसीआईसीआई बैंक 2.5-0.4 फीसदी तक गिरे हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.