14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राहकों व दुकानदारों के लिए मददगार हैं ये एप, इनसे बढ़ाइये GST नॉलेज

राजेश कुमार एक जुलाई से देशभर में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) लागू हो गया है. आज भी लोग जीएसटी के नियमों को लेकर उलझन में हैं. लगातार शिकायतें आ रही हैं. आम उपभोक्ता के साथ-साथ व्यापारियों में भी काफी उलझने हैं. किन उत्पादों पर कितना टैक्स लगेगा? विभिन्न उत्पादों का एचएसएन कोड क्या होगा? […]

राजेश कुमार
एक जुलाई से देशभर में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) लागू हो गया है. आज भी लोग जीएसटी के नियमों को लेकर उलझन में हैं. लगातार शिकायतें आ रही हैं. आम उपभोक्ता के साथ-साथ व्यापारियों में भी काफी उलझने हैं. किन उत्पादों पर कितना टैक्स लगेगा? विभिन्न उत्पादों का एचएसएन कोड क्या होगा? रिटर्न फाइल कैसे करेंगे?
अब आम लोगों के साथ व्यापारियों की इन परेशानियों का समाधान अासान हो गया है. सरकारी से लेकर निजी कंपनियों ने बाजार में कई मोबाइल एप्लीकेशन लांच किया है.
इस मोबाइल एप में जीएसटी के सभी टैक्स रेट दिये गये हैं, जिसकी मदद से आप वस्तुओं और सेवाओं पर लगने वाले टैक्स को आसानी से पता कर सकते हैं. गूगल प्ले स्टोर खोल कर एप का नाम लिखें और अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर आसानी से प्रयोग करें.
जीएसटी रेट फाइंडर एप
यह एप अपनी तरह का पहला एप है, जो उपभोक्ता, ट्रेडर्स, छात्र और हर किसी के लिए तैयार किया गया है. वर्तमान में यह एप सिर्फ एंड्राॅयड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. एक बार इस एप को डाउनलोड करने के बाद इसे ऑफलाइन मोड में भी देखा जा सकता है. इसके माध्यम से आप पता लगा सकते हैं कि किन वस्तुओं पर कितना टैक्स दर है. इससे रेट की सही जांच कर सकते हैं.
जियो जीएसटी
जीएसटी समझ में नहीं आ रहा है, तो आपके लिए रिलायंस जियो ने जियो जीएसटी नाम से सॉफ्टवेयर लांच किया है. इसके किट की कीमत 1,999 रुपये है.
इस किट में जियोफाइ राउटर, जीएसटी सॉफ्टवेयर, बिलिंग एप मिलेंगे. जियोफाइ डिवाइस के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 24 जीबी डाटा एक साल के लिए मिलेगा.
इस किट के साथ मिलने वाले साॅफ्टवेयर की मदद से जीएसटी के आंकड़ों को रिकॉर्ड के तौर पर रखने, जीएसटी रिटर्न भरने और जीएसटी के नियमों को समझने में मदद मिलेगी. नये उपयोगकर्ता को जियोजीएसटी डॉट कॉम पर करदाता खाता बना कर जियो जीएसटी एप इंस्टॉल करना होगा.
जीएसटीटीएम एप
जीएसटी को लेकर खास कर छोटे व्यापारी सशंकित हैं, लेकिन उन्हें अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है. उनकी सुविधा के लिए प्रीजर्व कंसल्टेंसी सर्विसेस ने जीएसटी-टीएम एप लांच किया है.
एप के माध्यम से बस उन्हें, अपना इनवॉयस अपलोड करना होगा. सारा काम कंसल्टेंसी की टीम खुद करेगी. एप पर इनवॉयस अपलोड करने के बाद सीए की टीम सभी डाटा को प्रोसेस करेगी. सॉफ्टवेयर ऑटोमेटिक रिटर्न फाइल करेगी. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए संबंधित व्यक्ति को एक माह के लिए 750 रुपये चार्ज देना होगा.
उन्हें किसी भी टैक्स प्रैक्टिशनर के चक्कर नहीं लगाने होंगे. इस एप के माध्यम से हर जानकारी मिलेगी. प्रॉफिट एंड लॉस सब कुछ आपके मोबाइल पर मिलेगा. अगले सात साल तक का डाटा नि:शुल्क उपलब्ध कराया जायेगा.
जीएसटी बिल इंडिया हिंदी
यह एप पूरी तरह से हिंदी भाषा में उपलब्ध है. इसमें जीएसटी जानकारी, जीएसटी कैलकुलेटर, गुड्स टैक्स रेट, सर्विस टैक्स रेट, जीएसटी ऑनलाइन पोर्टल, एचएसएन कोड खोजें. पेमेंट के लिए चालान बनायें. पेमेंट का स्टेट्स जानें. नया रजिस्ट्रेशन, इनपुट टैक्स क्रेडिट आदि की जानकारी दी गयी है. रजिस्ट्रेशन से लेकर फाइलिंग आसानी से कर सकते हैं.
जीएसटी हेल्पलाइन
इस एप में जीएसटी को लेकर कई सुविधाएं हैं. जीएसटी एचएसएन कोड मिलेगा. जीएसटी फोरम में कई सारे सवालों का जवाब विशेषज्ञ द्वारा मिलेंगे. जीएसटी रेट, जीएसटी के बारे में अपडेट खबरें, जीएसटी इनवॉयस, जीएसटी बिल, जीएसटी कैलकुलेटर, जीएसटी ऑडिट की सुविधा मिलेगी. हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली, गुजराती, मराठी, सिंधी, तमिल, तेलुगु, पंजाबी भाषाओं में यह उपलब्ध है.
कार्वी जीएसटी
इस एप में कई सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं. जीएसटी एसेंशियल, जीएसटी इनरॉलमेंट, न्यूज सहित कई जानकारी मिलेंगी. रजिस्ट्रेशन के क्या फायदे हैं, इसकी भी जानकारी दी जायेगी. जीएसटी नोटिफिकेशन, जीएसटी सर्कुलर भी मिल सकेगा. हैलो कार्वी ऑप्शन दिया गया है. इसमें टॉल फ्री नंबर 18002003478 दिया गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें