नयी दिल्ली: आॅनलाइन खुदरा बिक्री प्लेटफाॅर्म उपलब्ध कराने वाली प्रमुख कंपनी फ्लिपकार्ट ने स्नैपडील का अधिग्रहण करने के लिए 90 से 95 करोड़ डाॅलर की नयी पेशकश की है. सूत्रों ने यह जानकारी दी.
बेंगलरु स्थित इस कंपनी ने स्नैपडील के आॅनलाइन मार्केटप्लेस और यूनिकॉमर्स को खरीदने के लिए यह राशि देने की पेशकश की है. इस समूचे घटनाक्रम से जुड़े दो लोगों ने यह बात कही है.
स्नैपडील ने वर्ष 2015 में यूनिकाॅमर्स का अधिग्रहण किया था. यूनिकाॅमर्स एक ई-वाणिज्य प्रबंधन साॅफ्टवेयर और पूर्ण समाधान उपलब्ध कराने वाली कंपनी है. सूत्रों ने अपनी पहचान जाहिर न करने की शर्त पर कहा कि सौदे को लेकर बातचीत अभी चल रही है और इसे अंतिम रूप नहीं दिया गया है.
इसी हफ्ते स्नैपडील को खरीद सकती है फ्लिपकार्ट, संशोधित अधिग्रहण पेशकश की तैयारी
एक सूत्र ने बताया कि स्नैपडील के निदेशक मंडल की अब इस ताजा अधिग्रहण पेशकश पर विचार-विमर्श के लिए बैठक होगी. उम्मीद की जाती है कि इस ताजा पेशकश को स्वीकार कर लिया जायेगा.
सूत्र ने कहा कि इसमें नकद और संपत्तियों को लेकर थोड़ा-बहुत फेरबदल हो सकता है. स्नैपडील के निदेशक मंडल ने इससे पहले फ्लिपकार्ट के अधिग्रहण के लिए 80 से 85 करोड़ डाॅलर की अधिग्रहण पेशकश की थी.
बहरहाल, अब यदि स्नैपडील का निदेशक मंडल नयी पेशकश को स्वीकार कर लेता है, तो उसके बाद दोनों पक्ष बिक्री और खरीद समझौते पर बातचीत कर सकते हैं.
बहरहाल, इसमें अभी कुछ सप्ताह का समय लग सकता है. फ्लिपकार्ट और स्नैपडील ने उन्हें इस संबंध में ई-मेल पर भेजे गये सवालों का कोई जवाब नहीं दिया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.