आर्इटीसी के शेयरों में आयी तेजी से सेंसेक्स 106 अंक मजबूत

मुंबर्इः मंगलवार को बिकवाली के दबाव से शेयरों में आयी गिरावट से उबरते हुए आर्इटीसी के शेयरों ने बुधवार को मजबूती से कारोबार की शुरुआत की. इसके साथ ही शुरुआती कारोबार में एफएमसीजी, एचयूएल आैर आर्इटीसी शेयरों में तेजी आने की वजह से बुधवार को बीएसर्इ का प्रमुख संवेदी सूचकांक 172 अंक बढ़कर 31,883 अंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2017 11:07 AM

मुंबर्इः मंगलवार को बिकवाली के दबाव से शेयरों में आयी गिरावट से उबरते हुए आर्इटीसी के शेयरों ने बुधवार को मजबूती से कारोबार की शुरुआत की. इसके साथ ही शुरुआती कारोबार में एफएमसीजी, एचयूएल आैर आर्इटीसी शेयरों में तेजी आने की वजह से बुधवार को बीएसर्इ का प्रमुख संवेदी सूचकांक 172 अंक बढ़कर 31,883 अंक पर और निफ्टी 29 अंक की बढ़त के साथ 9856 अंक पर खुला. फिलहाल, सेंसेक्स 106 अंक यानि 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 31,817 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 29 अंक यानि 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 9,856 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

कारोबार की शुरुआत में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. बीएसर्इ का मिडकैप सूचकांक 0.5 फीसदी तक मजबूत हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 का सूचकांक में 0.4 फीसदी की तेजी दिख रही है. वहीं, स्मॉलकैप सूचकांक में भी 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी देखी जा रही है. बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी बढ़कर 24,095 के स्तर पर पहुंच गया है.

इसके अलावा, फार्मा, बैंकिंग, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी आयी है. निफ्टी के फार्मा सूचकांक में 1.5 फीसदी, एफएमसीजी सूचकांक में 0.8 फीसदी, आईटी सूचकांक में 0.6 फीसदी और मेटल सूचकांक में 0.5 फीसदी की मजबूती आयी है. बीएसई के कंज्यूमर ड्युरेबल्स सूचकांक में 0.5 फीसदी, पावर सूचकांक में 0.4 फीसदी और ऑयल एंड गैस सूचकांक में 0.4 फीसदी की तेजी दिख रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version