profilePicture

सरकार से आश्वासन मिलने के बाद सूरत के कपड़ा व्यापारियों ने हड़ताल की समाप्त

अहमदाबादः केंद्र सरकार की आेर से उनकी मांगों पर गौर करने का आश्वासन मिलने के बाद सूरत के कपड़ा व्यापारियों ने दो सप्ताह से जारी हड़ताल समाप्त कर दी. कपड़ा क्षेत्र पर पांच फीसदी वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) लगाये जाने के विरोध में कपड़ा व्यापारी हड़ताल पर चल रहे थे. सूरत के हजारों कपड़ा व्यापारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2017 1:29 PM
an image

अहमदाबादः केंद्र सरकार की आेर से उनकी मांगों पर गौर करने का आश्वासन मिलने के बाद सूरत के कपड़ा व्यापारियों ने दो सप्ताह से जारी हड़ताल समाप्त कर दी. कपड़ा क्षेत्र पर पांच फीसदी वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) लगाये जाने के विरोध में कपड़ा व्यापारी हड़ताल पर चल रहे थे. सूरत के हजारों कपड़ा व्यापारियों ने जीएसटी की नयी कर व्यवस्था के खिलाफ पिछले दो सप्ताह से अपनी दुकानें बंद रखी हुई थी. कपड़ा व्यापारियों ने जीएसटी के खिलाफ हड़ताल और विरोध प्रदर्शन समाप्त करने की घोषणा वित्त मंत्री के साथ मुलाकात करने के बाद की है. व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने 17 जुलाई को नयी दिल्ली में वित्त मंत्री से मुलाकात की.

इस खबर को भी पढ़ेंः 24 से कपड़ा व्यापारियों की बेमियादी हड़ताल

एक कपड़ा व्यापारी मनोज अग्रवाल ने बताया कि मुलाकात के दौरान वित्त मंत्री जेटली ने हमें आश्वासन दिया कि कपड़े पर जीएसटी के मुद्दे पर जीएसटी परिषद की अगली बैठक में विचार किया जायेगा. यह बैठक पांच अगस्त को होगी. उनके इस आश्वासन के बाद हमने तब तक के लिए हड़ताल समाप्त करने का फैसला किया है. व्यापारी ने कहा कि जीएसटी की प्रस्तावित बैठक में यदि अनुकूल फैसला नहीं आता है, तो हम अपनी मांग उठाने के लिए फिर से हड़ताल पर जाने का फैसला कर सकते हैं. हम कपड़े पर पांच फीसदी जीएसटी समाप्त किये जाने की मांग कर रहे हैं.

सूरत देश के सबसे बड़े कपड़ा बाजारों में से एक है. कपड़ा व्यापारियों ने तीन जुलाई को सूरत के रिंग रोड पर एकत्रित होकर कपड़ा कारोबार पर जीएसटी हटाने की मांग करते हुए विरोध-प्रदर्शन किया था. उसके बाद आठ जुलाई को उन्होंने कपड़ा क्षेत्र पर पांच फीसदी जीएसटी लगाने के विरोध में रैली निकाली.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version