11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा से तय होगी बाजार की दिशा

नयी दिल्ली : रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति सप्ताह के दौरान शेयर बाजार के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होगी और बाजार की चाल इस पर निर्भर रहेगी. इसके अलावा वाहन कंपनियों के बिक्री आंकडे भी बाजार की दिशा को प्रभावित कर सकते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक 1 अप्रैल, 2014 को मौद्रिक नीति की समीक्षा करेगा. […]

नयी दिल्ली : रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति सप्ताह के दौरान शेयर बाजार के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होगी और बाजार की चाल इस पर निर्भर रहेगी. इसके अलावा वाहन कंपनियों के बिक्री आंकडे भी बाजार की दिशा को प्रभावित कर सकते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक 1 अप्रैल, 2014 को मौद्रिक नीति की समीक्षा करेगा. हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि शीर्ष बैंक ब्याज दरों को यथावत रखेगा.

रेलिगेयर सिक्योरिटीज लिमिटेड के खुदरा वितरण कारोबार के अध्यक्ष जयंत मांगलिक ने कहा, ‘‘सप्ताह के दौरान कई प्रमुख घटनाक्रम और आंकडे जारी होने हैं. इनका बाजार की घटबढ पर प्रभावी असर होगा. सबसे महत्वपूर्ण रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा है. वाहन कंपनियों के बिक्री आंकडे भी सप्ताह के दौरान जारी होंगे. इसके अलावा एचएसबीसी का पीएमआई आंकडा भी बाजार की चाल के लिये काफी महत्वपूर्ण होगा.’’ शेयर ब्रोकरों का कहना है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) और डालर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर भी बाजार में कंपनियों के शेयरों के रुझान पर असर डालेगी.

बोनांजा पोर्टफोलियो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा, ‘‘औद्योगिक उत्पादन सूचकांक और थोक मूल्य सूचकांक के आंकडे अनुकूल होने के बाद हमारी अर्थव्यवस्था लंबे वित्तीय संकट से उबरने की तैयारी में है. बाजार को आम चुनाव के नतीजों की प्रतीक्षा है और बाजार केंद्र में उद्योग और निवेशकों के अनुकूल सरकार आने को लेकर काफी उम्मीद लगाये बैठा है.’’लोकसभा चुनाव के लिये मतदान 7 अप्रैल से 12 मई तक होना है. कारोबारियों को केंद्र में मजबूत सरकार बनने की उम्मीद है. यही वजह है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बाजार में काफी राशि झोंकी है. इस महीने बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 6.65 प्रतिशत यानी 1,393.32 अंक की छलांग लगा चुका है.

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बीते सप्ताह 584.65 अंक यानी 2.69 प्रतिशत उछलकर 22,339.97 अंक की नई सर्वकालिक उंचाई पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज :एनएसई: का व्यापक आधार वाला निफ्टी सप्ताह के दौरान 201 अंक यानी 3.09 प्रतिशत उछलकर 6,695.90 अंक पर बंद हुआ. प्राप्त आंकडों के अनुसार सप्ताह के दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बाजार में 7,500 करोड रुपये निवेश किये हैं. बीते सप्ताह में बाजार नित नई उंचाईयों को छूता रहा. रिजर्व बैंक की ब्याज दरों को नहीं बढाने की उम्मीद में बैकिंग शेयरों ने अच्छी छलांग लगाई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें