निवेशक जागरुकता के लिए मोबाइल एप्लिकेशन विकसित करेगा सेबी

नयी दिल्ली : जनता में वित्तीय जागरुकता बढाने के लिए बाजार नियामक सेबी ने एक मोबाइल एप्लिकेशन लाने की योजना बनाई है जिसके लिए वह छात्र- छात्राओं से भी राय लेगा. सेबी वित्तीय समझ और सामाजिक जागरुकता बढाने के अभियान में प्रौद्योगिकी और सोशल मीडिया का फायदा उठाने के तरीकों पर विचार कर रहा है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2014 11:57 AM

नयी दिल्ली : जनता में वित्तीय जागरुकता बढाने के लिए बाजार नियामक सेबी ने एक मोबाइल एप्लिकेशन लाने की योजना बनाई है जिसके लिए वह छात्र- छात्राओं से भी राय लेगा. सेबी वित्तीय समझ और सामाजिक जागरुकता बढाने के अभियान में प्रौद्योगिकी और सोशल मीडिया का फायदा उठाने के तरीकों पर विचार कर रहा है वह इस के लिए मोबाइल एप्लिकेशन तैयार करने के संबंध में छात्रों के लिए अखिल भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोजित करेगा.

सूत्रों के मुताबिक निवेशक जागरुकता के लिए मोबाइल एप्लिकेशन विकसित करने का सुझाव आईपीईएफ (निवेशक सुरक्षा एवं शिक्षा कोष) सलाहकार समिति के सामने पेश किया गया था जिसने इस सुझाव का स्वागत किया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version