रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर पद की दौड में कामत आगे

नयी दिल्ली : रघुराम राजन की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने समझा जाता है कि रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर के पद के लिए के सी चक्रवर्ती का उत्तराधिकारी चुन लिया है. बताया जाता है कि पंजाब नेशनल बैंक के चेयरमैन के आर कामत इस दौड में सबसे आगे चल रहे हैं. चयन प्रक्रिया के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2014 12:40 PM

नयी दिल्ली : रघुराम राजन की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने समझा जाता है कि रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर के पद के लिए के सी चक्रवर्ती का उत्तराधिकारी चुन लिया है. बताया जाता है कि पंजाब नेशनल बैंक के चेयरमैन के आर कामत इस दौड में सबसे आगे चल रहे हैं.

चयन प्रक्रिया के बारे में जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया कि आरबीआई के गवर्नर राजन, वित्तीय सेवा सचिव राजीव टकरु और अन्य विशेषज्ञों वाली समिति ने पिछले शुक्रवार को सार्वजनिक क्षेत्र के 9 बैंकों के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशकों का साक्षात्कार लिया.

इस समिति ने बैंकों के उन प्रमुखों को बुलाया था जो इस पद पर एक साल से अधिक समय से हैं. अधिकारी ने कहा कि नौ बैंकरों में सबसे वरिष्ठ कामत इस पद की दौड में सबसे आगे चल रहे हैं. उल्लेखनीय है कि चक्रवर्ती ने रिजर्व बैंक से अपील की है कि उन्हें 25 अप्रैल को सेवामुक्त कर दिया जाए. उन्हें 30 जून को सेवानिवृत्त होना था.

रिजर्व बैंक में चार डिप्टी गवर्नर होते हैं जिनमें से दो केंद्रीय बैंक के ही होते हैं जबकि एक अर्थशास्त्री और एक बैंकर होता है.. पीएनबी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक के आर कामत उक्त सभी नौ बैंक प्रमुखों में सबसे वरिष्ठ हैं जिनके पास करीब छह साल का अनुभव है.

अधिकारी ने कहा कि चयन समिति अब सरकार को नाम सुझाएगी जिसके बाद प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति इस सुझाव पर अंतिम फैसला लेगी. इस पद की दौड शामिल अन्य बैंक प्रमुखों में बैंक आफ बडौदा के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एस सी मुंदडा, यूको बैंक के अरण कौल, बैंक आफ इडिया के वी आर अय्यर, ओरियंटल बैंक आफ कामर्स के एस सी बंसल, इंडियन बैंक के टी एम भसीन, देना बैंक के अश्विनी कुमार, इंडियन ओवरसीज बैंक के एम नरेंद्र और केनरा बैंक के आर के दुबे शामिल हैं. रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर की नियुक्ति पांच साल या उम्मीदवार के उम्र 62 साल होने तक के लिए हो सकती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version