9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वित्त मंत्री जेटली आज करेंगे बुजुर्गों के लिए वय वंदना पेंशन योजना की शुरुआत, इतना मिलेगा ब्याज…

नयी दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली बुजुर्गों के लिए शुक्रवार को पेंशन योजना की शुरुआत करेंगे. इसके तहत उनकी बचत पर आठ फीसदी की दर से नियत ब्याज मिलेगा. वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस योजना को चलाने की जिम्मेदारी भारतीय जीवन बीमा निगम को दी गयी है. इस उत्पाद को आॅफलाइन […]

नयी दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली बुजुर्गों के लिए शुक्रवार को पेंशन योजना की शुरुआत करेंगे. इसके तहत उनकी बचत पर आठ फीसदी की दर से नियत ब्याज मिलेगा. वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस योजना को चलाने की जिम्मेदारी भारतीय जीवन बीमा निगम को दी गयी है. इस उत्पाद को आॅफलाइन के साथ-साथ आॅनलाइन खरीदा जा सकता है. पीएमवीवीवाई (प्रधानमंत्री वय वंदना योजना) एक पेंशन योजना है. सरकार ने यह योजना विशेष रुप से 60 साल और उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए बनायी है. यह चार मई, 2017 से तीन मई, 2018 तक उपलब्ध होगी.

इस खबर को भी पढ़ेंः पेंशन फंड में प्रति टन सेस पर बनी सहमति

बयान के मुताबिक, योजना के तहत 10 साल के लिए आठ फीसदी सालाना (प्रभावी रूप से यह 8.30 फीसदी के बराबर) निश्चित ब्याज मिलेगा. पेंशन 10 साल की अवधि के दौरान पेंशनभोगियों की खरीद के समय चुने गये विकल्प के मुताबिक मासिक, तिमाही, छमाही, वार्षिक मिल सकता है. योजना को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से छूट दी गयी है. पेंशन लिए जाने के तीन साल बाद नकदी जरूरतों को पूरा करने के लिए खरीद मूल्य का 75 फीसदी तक कर्ज लेने की अनुमति होगी.

जेटली के बयान के मुताबिक, कर्ज पर ब्याज की वसूली पेंशन भुगतान तथा ऋण दावा राशि से प्राप्त किया जायेगा. योजना से अपनी या पति या पत्नी दोनों में से किसी की गंभीर बीमारी की स्थिति में समयपूर्व बाहर निकलने की अनुमति होगी. ऐसी स्थिति में खरीद मूल्य का 98 फीसदी वापस किया जायेगा. पेंशनभोगी की पालिसी अवधि में मृत्यु की स्थिति में खरीद मूल्य लाभार्थियों को दे दिया जायेगा. ब्याज की गारंटी और वास्तविक ब्याज के बीच अंतर तथा प्रशासनिक खर्च से संबद्ध लागत का भुगतान सरकार सब्सिडी के रूप में एलआईसी को करेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें