8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना बैठक आज, पेश किया जा सकता है 500 रुपये वाला 4जी स्मार्टफोन

नयी दिल्लीः रिलायंस इंडस्ट्रीज की शुक्रवार को सालाना आम बैठक होगी. संभावना जाहिर की जा रही है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की आेर से 500 रुपये वाला 4जी स्मार्टफोन बाजार में उतारने की घाेषणा की जा सकती है. संभावना यह भी जाहिर की जा रही है कि 500 रुपये में 4G LTE […]

नयी दिल्लीः रिलायंस इंडस्ट्रीज की शुक्रवार को सालाना आम बैठक होगी. संभावना जाहिर की जा रही है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की आेर से 500 रुपये वाला 4जी स्मार्टफोन बाजार में उतारने की घाेषणा की जा सकती है. संभावना यह भी जाहिर की जा रही है कि 500 रुपये में 4G LTE स्मार्टफोन आ सकता है. बताया जा रहा है कि 500 रुपये का 4जी स्मार्टफोन नहीं आता. भारत में सबसे सस्ता स्मार्टफोन लावा की आेर से अभी हाल ही में 3,599 रुपये का पेश किया गया है.

इस खबर को भी पढ़ेंः रिलायंस जियो ने पेश किये नये प्लान : अब 399 रुपये में 84 जीबी डेटा

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि 500 रुपये में स्टैंडर्ड 4G LTE फोन नहीं मिल सकता. रिपोर्ट्स में लगातार रिलायंस जियो के 500 रुपये वाले फोन का जिक्र हो रहा है, लेकिन सूत्रों की मानें, तो यह स्मार्टफोन 500 रुपये का तो नहीं, लेकिन 2,000 रुपये से कम का होगा. हाल ही में इंटेक्स ने कहा है कि वो रिलायंस जियो के लिए सस्ते स्मार्टफोन बनायेगी. सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती बिक्री के लिए 100 मिलियन मोबाइल फोन बेचने का प्लान है. इसके लिए न सिर्फ इंटेक्स बल्कि फॉक्सकॉन से भी बातचीत की जा रही है.

रिलायंस जियो की डीटीएच सेवा की तस्वीरें, फीचर्स और दूसरी जानकारियां लगातार लीक होती रही हैं. इससे पहले एयरटेल ने इंटरनेट टीवी लॉन्च भी कर दिया है, लेकिन अभी तक जियो का डीटीएच नहीं आया है. ऐसे में इस आम बैठक के दौरान कंपनी इंटरनेट टीवी सेट टॉप बॉक्स का ऐलान कर सकती है. इतना ही नहीं इस पर भी वेलकम ऑफर के तर्ज पर तीन महीने तक के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन दे सकती है.

रिलायंस जियो ने अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस की टेस्टिंग पहले से ही शुरू कर दी है. ट्रायल के तौर पर इसे यूज भी किया जा रहा है, लेकिन AGM में कंपनी इसे देश भर के शहरों के लिए लॉन्च कर सकती है. इस दौरान इसके टैरिफ और उपलब्धता का भी ऐलान संभव है. रिपोर्ट्स के मुताबिक शुरुआत में इसे ऑफर के तहत लोगों को 100Mbps की स्पीड के साथ 100GB डेटा भी दिया जा सकता है जो तीन महीने के लिए वैध होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें