हैदराबादः सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल मार्च, 2018 तक तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में 4जी सेवाएं शुरू करेगी. बीएसएनएल के तेलंगाना सर्किल के मुख्य महाप्रबंधक एल अनंतराम ने यहां संवाददाताओं को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि निविदा की औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं और दोनों राज्यों में कुल 1,150 4जी साइट लगायी जायेंगी. 4जी सेवाएं मार्च, 2018 तक शुरू होंगी.
इस खबर को भी पढ़ेंः खुशखबरी! BSNL ने अनलिमिटेड कॉल के लिए किया प्लान पेश, महज 49 रुपये में…
महाप्रबंधक पी सुधाकर राव ने कहा कि 4जी परियोजना के लिए निविदा की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और हमें बीएसएनएल के मुख्यालय से इस बारे में दिशानिर्देश मिले हैं. वेंडर तय कर लिया गया है. बीएसएनएल की 4जी परियोजना के लिए अखिल भारतीय स्तर पर 10,000 4जी साइटें लगाने की योजना है. तेलंगाना में हम 550 साइटें और आंध्र प्रदेश में 600 साइटें लगायेंगे. उम्मीद है कि यह वित्त वर्ष समाप्त होने से पहले दोनों राज्यों में 4जी सेवाएं शुरू कर दी जायेंगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.