अमेरिका नियामक जनरल मोटर्स की जांच करने में नाकाम रहे

वाशिंगटन : अमेरिकी नियामक जनरल मोटर्स के वाहनों में खराब इग्निशन स्विच की औपचारिक जांच शुरु करने में दो बार नाकाम रहे. माना जाता है कि इसके कारण 13 लोगों की मौत हुई. यह बात संसद की एक समिति ने कही. संसद की एक समिति कल कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन ने 2007 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2014 12:20 PM

वाशिंगटन : अमेरिकी नियामक जनरल मोटर्स के वाहनों में खराब इग्निशन स्विच की औपचारिक जांच शुरु करने में दो बार नाकाम रहे. माना जाता है कि इसके कारण 13 लोगों की मौत हुई. यह बात संसद की एक समिति ने कही.

संसद की एक समिति कल कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन ने 2007 और 2010 में पाया कि इस संबंध में औपचारिक जांच शुरु करने के लिए आवश्यक सबूत नहीं हैं कि जनरल मोटर्स के वाहनों में खराबी थी जिसके कारण एयरबैग ठीक से काम नहीं कर सका.संसदीय समिति ने कहा कि जांचकर्ताओं को कोई स्पष्ट प्रमाण नहीं मिले इसलिए उन्होंने औपचारिक जांच शुरु नहीं करने का फैसला किया. जनरल मोटर्स की मुख्य कार्यकारी मेरी बेरा और राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन के कार्यकारी प्रशासन डेविड फ्रीडमैन को संसद की समितियों के सामने गवाही के लिए उपस्थित होने वाले हैं.

बेरा से पूछा जाएगा कि कंपनी खराब स्विच वाले वाहन क्यों बनाती रही जबकि उसे 2001 से पता था कि इसमें खराबी है. इधर कंपनी ने इन दुर्घटनाओं के लिए मांगी है और आंतरिक जांच शुरु की है जिसकी निगरानी एक जाने-माने वकील करेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version