जियो का 4जी फीचर फोन लेना है, तो कराना होगा रजिस्ट्रेशन, पहले आआे, पहले पाआे
नयी दिल्ली : अभी पिछले हफ्ते ही रिलायंस जियो की आेर से लाॅन्च जियो के 4जी फीचर फोन लेने के लिए उपभोक्ताआें को रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा. इसके लिए रिलायंस जियो ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.jio.com पर बुकिंग के साथ रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. कंपनी की तरफ से ग्राहकों को यह […]
नयी दिल्ली : अभी पिछले हफ्ते ही रिलायंस जियो की आेर से लाॅन्च जियो के 4जी फीचर फोन लेने के लिए उपभोक्ताआें को रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा. इसके लिए रिलायंस जियो ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.jio.com पर बुकिंग के साथ रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. कंपनी की तरफ से ग्राहकों को यह फोन ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर दिया जायेगा.
इस खबर को भी पढ़ेंः 15 अगस्त से इंडिया का स्मार्टफोन जियोफोन देगा डिजिटल आजादी, जानें बिना पैसे वाले स्मार्टफोन की अहम बातें…
हालांकि, कंपनी की तरफ से फोन की प्री-बुकिंग के लिए 24 अगस्त की तिथि निर्धारित की गयी है. ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार मिलने वाले इस फोन के लिए बेहतर होगा कि आप कंपनी की वेबसाइट पर चल रही प्रक्रिया का पालन करते रहें. इससे आपको सही समय पर सही सूचना मिलती रहेगी.
रिलायंस जियो की वेबसाइट www.jio.com पर लॉगआन करके होमपेज पर ‘Keep Me Posted’ का लिंक मिलेगा. इसके जरिये कंपनी फोन लेने के इच्छुक उपभोक्ताओं को समय-समय पर अपडेट करती रहेगी. सभी जानकारियों से अपडेट रहने पर फोन की प्री-बुकिंग में आराम से शामिल हो सकते हैं.
रिलायंस जियो के नये फोन से जुड़ी हर जानकारी के बारे में अपडेट रहने के लिए आपको यहां रजिस्ट्रेशन कराना होगा. ऐसा कराने पर कंपनी की तरफ से इच्छुक उपभोक्ताआें को ई-मेल पर जानकारी भेजी जायेगी. इसके बाद कंपनी की आेर से भेजी गयी प्रक्रिया के तहत रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.