बेहतर तिमाही नतीजों से सेंसेक्स का नया रिकाॅर्ड, निफ्टी भी दस हजार के करीब

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को नये रिकॉर्डस्तर 32,245.87 अंक पर पहुंच गया. वहीं, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 9,966.40 अंक के नये रिकॉर्ड पर बंद हुआ. बेहतर तिमाही नतीजों से तेल एवं गैस, बैंकिंग, आइटी और एफएमसीजी शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आयी. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरोंवाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2017 6:36 PM

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को नये रिकॉर्डस्तर 32,245.87 अंक पर पहुंच गया. वहीं, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 9,966.40 अंक के नये रिकॉर्ड पर बंद हुआ. बेहतर तिमाही नतीजों से तेल एवं गैस, बैंकिंग, आइटी और एफएमसीजी शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आयी.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरोंवाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 32,320.86 अंक के स्तर को छू गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज, आइटीसी और टीसीएस के शेयरों में जोरदार बढ़त रही. अंत में सेंसेक्स 216.98 अंक या 0.68 प्रतिशत के लाभ से 32,245.87 अंक पर बंद हुआ जो इसके उच्चम बंद का एक नया रिकॉर्ड है. निफ्टी भी कारोबार के दौरान अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 9,982.05 अंक के नये रिकॉर्ड पर पहुंचा. अंत में यह 51.15 अंक के लाभ से 9,966.40 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ.

बेहतर तिमाही नतीजों से रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर एक समय अपने 52 सप्ताह के शीर्ष स्तर पर पहुंचा. अंत में यह 1.89 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ. एचडीएफसी बैंक के शुद्ध लाभ में 20 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. बैंक का शेयर सोमवार को 1.83 प्रतिशत चढ़ गया. अन्य कंपनियों में भारती एयरटेल, आइटीसी, टीसीएस, विप्रो, इन्फोसिस, आइसीआइसीआई बैंक और एसबीआइ के शेयरों में 2.20 प्रतिशत तक की बढ़त रही.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version