नयी दिल्लीः रिजर्व बैंक की आेर से अगस्त में पेश की जाने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा में ब्याज दरों में कटौती को लेकर घरेलू शेयर मार्केट में उम्मीदों का बाजार अभी से ही गरम होने लगा है. मंगलवार को बाजार खुलने के साथ ही नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज (एनएसर्इ) का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 10,000 के स्तर को पार गया.
इस खबर को भी पढ़ेंः सेंसेक्स नयी ऊंचाई पर, निफ्टी पहली बार 9,500 के पार
वहीं, बंबर्इ स्टाॅक एक्सचेंज (बीएसर्इ) का प्रमुख संवेदी सूचकांक 106 अंकों की बढ़त के साथ 32,352 पर सेंसेक्स खुला. कहा यह भी जा रहा है कि निफ्टी को 9,000 से 10,000 तक का सफर तय करने में करीब 92 कारोबारी सत्र लगा है.बीएसई में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 0.7 और 50 शेयरों वाला निफ्टी 0.5 फीसदी चढ़कर रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ था. सोमवार को अहम शेयर सूचकांकों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचडीएफसी बैंक में बढ़त दर्ज की गयी थी.
वहीं दूसरी आेर, वैश्विक बाजारों में कमजोरी के संकेतों के बीच तमाम एशियाई बाजारों में गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है. जापान का निक्केई 0.13 फीसद की कमजोरी के साथ 19950 के स्तर पर, चीन का शंघाई 0.15 फीसद की कमजोरी के साथ 3245 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.09 फीसद की कमजोरी के साथ 26823 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.09 फीसद की कमजोरी के साथ 2449 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं.
वहीं अमेरिकी बाजार में कमजोरी देखनेको मिली है. सोमवार के सत्र में डाओ जोंस 0.31 फीसद की कमजोरी के साथ 21513 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.11 फीसद की कमजोरी के साथ 24691 के स्तर पर और नैस्डैक 0.36 फीसद की तेजी के साथ 6410 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.