नयी दिल्लीः नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनसीपीआई) की आेर से डिजिटल पेमेंट के लिए लाॅन्च किया गया भीम अप्लिकेशन को अब तक डेढ़ करोड़ से अधिक यानी 1.6 करोड़ लोगों ने डाउनलोड कर लिया है. इसके साथ ही, इसे डाउनलोड करने वाले उपभोक्ताआें की संख्या दो करोड़ की आेर आगे बढ़ गयी है. एनसीपीआर्इ ने दावा किया है कि करीब 40 लाख एेसे उपभोक्ता हैं, जो सक्रिय रूप से इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. एनसीपीआर्इ का दावा है कि अब यह जल्द ही दो करोड़ के आंकड़े को भी पार कर लेगा आैर उसकी आेर से निकट भविष्य में ही इसका नया वर्जन लाॅन्च कर दिया जायेगा.
इस खबर को भी पढ़ेंः भीम एप व डिजिटल लॉकर की जानकारी दी
एनपीसीआई के प्रबंध निदेशक और सीईओ एपी होता ने कहा कि भीम एप को 30 दिसंबर, 2016 को लाॅन्च किया गया था. उसके बाद से इसके जरिये होने वाला डिजिटल लेन-देन हर महीने लगातार बढ़ रहा है. देश के 1.6 करोड़ मोबाइल उपभोक्ताआें द्वारा डिजिटल लेन-देन करने आैर कैशलेस व्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए डाउनलोड करना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि एनसीपीआर्इ अब जल्द ही अप्लिकेशन की दुनिया में इसका नया वर्जन लाने पर विचार कर रहा है.
दरअसल, इस ऐप का 1.3 वर्जन गूगल प्लेस्टोर और एप्पल स्टोर पर उपलब्ध है. इसका नया संस्करण (वर्जन 1.4) जल्द ही पेश किया जाएगा. भीम रेफरल योजना इस समय परिचालन में है. इसके तहत मौजूदा भीम ऐप उपयोक्ता को नये लोगों को भीम ऐप के उपयोग को प्रोत्साहित करना होगा. इसमें दोनों पक्षों को कुछ प्रोत्साहन दिया जा रहा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.