रिलायंस जियो सिम पाने का यह है आसान तरीका, बस 5 मिनट और…
नयी दिल्ली: रिलायंस जियो पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था जिसके बाद लगभग हर तिमाही एक के बाद एक कंपनी धमाकेदार एलान कर रही है और लोग इससे लगातार जुड़ रहे हैं. इस बार मुकेश अंबानी ने 21 जुलाई को जियो फीचर फोन लॉन्च करने का एलान किया है. 1500 रुपये सिक्यॉरिटी के […]
नयी दिल्ली: रिलायंस जियो पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था जिसके बाद लगभग हर तिमाही एक के बाद एक कंपनी धमाकेदार एलान कर रही है और लोग इससे लगातार जुड़ रहे हैं. इस बार मुकेश अंबानी ने 21 जुलाई को जियो फीचर फोन लॉन्च करने का एलान किया है. 1500 रुपये सिक्यॉरिटी के साथ यह फोन आपको उपलब्ध होगा हालांकि यह सिक्यॉरिटी भी आपको 3 साल बाद वापस मिल जाएगी. हालिया ऑफर और रिलायंस फोन के आने की खबरों के बीच क्या आप भी जियो का सिम लेने के इच्छुक हैं ? यदि आपने अब तक सिम नहीं लिया है तो हम आपको सिम लेने का आसान तरीका बताते हैं…
क्या आपने लिया था समर सरप्राइज ऑफर, तो चुपके-चुपके जियो लाया है आपके लिए खुशखबरी
1. यदि आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन है तो सबसे पहले प्ले स्टोर में जाएं और माई जियो एप डाउलोड करें
2. माई जियो ऐप डाउनलोड करने के बाद आप इस ऐप में साइन अप करें.
3. साइन अप करने के साथ एक कूपन कोड भी जेनरेट हो जाएगा.
4. अब आप इस कूपन कोड को लेकर करीब के रिलायंस जियो शॉप पर जाएं.
5. रिलायंस डिजिटल स्टोर से आपको एक टोकन मिलेगा.
6. टोकन के साथ ही आपको यह भी बताया जाएगा कि आपको कब अपका सिम कार्ड मिलेगा.
रिलायंस जियो 4जी फोन के लिए ऐसे करा सकेंगे आप अपना रजिस्ट्रेशन और यह हैं अहम तारीख
सिम लेने जाएं तो इन बातों का ख्याल रखें
सिम लेने जब आप जाएं तो अपने साथ जरूरी दस्तावेज ले जाएं. ये दस्तावेज हैं- आइडेंडिटी प्रूफ जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड.. घर के पते का प्रूफ भी अपने साथ ले जाएं जैसे कि बिजली का बिल, ड्राइविंग लाइसेंस… ये सारे दस्तावेज जब आप स्टोर में जमा करेंगे तब रिलायंस जियो स्टोर का एग्येक्यूटिव आपको सिम उपलब्ध करवा देगा. सिम मात्र हफ्ते भर के अंदर ऐक्टिव हो जाएगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.