यूं ही नहीं बाजार में रिकाॅर्ड बना रहा निफ्टी-सेंसेक्स, जानिये क्या कहते हैं विशेषज्ञ…?
नयी दिल्लीः घरेलू शेयर बाजारों में इस सप्ताह की शुरुआत से ही बीएसर्इ के प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आैर एनएसर्इ के निफ्टी में रिकाॅर्ड तेजी का रुख बना हुआ है. बाजार में इन दोनों प्रमुख संवेदी सूचकांकों में यूं ही तेजी नहीं बनी हुर्इ है, बल्कि बाजार को इसी महीने लागू वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) […]
नयी दिल्लीः घरेलू शेयर बाजारों में इस सप्ताह की शुरुआत से ही बीएसर्इ के प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आैर एनएसर्इ के निफ्टी में रिकाॅर्ड तेजी का रुख बना हुआ है. बाजार में इन दोनों प्रमुख संवेदी सूचकांकों में यूं ही तेजी नहीं बनी हुर्इ है, बल्कि बाजार को इसी महीने लागू वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) आैर अगस्त महीने में रिजर्व बैंक की आेर से पेश की जाने वाली मौद्रिक समीक्षा नीति से काफी सारी उम्मीदें हैं.
इस खबर को भी पढ़ेंः रिकाॅर्ड बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, शुरुआती कारोबार में 10,000 के स्तर को पार किया निफ्टी
च्वाइस ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष आैर क्षेत्रीय प्रमुख शशांक भारद्वाज का कहना है कि मंगलवार को निफ्टी का रिकाॅर्ड स्तर 10,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर का पार करना भारतीय अर्थव्यवस्था आैर वित्तीय क्षेत्र के लिए एेतिहासिक क्षण है. उनका कहना है कि जीएसटी की वजह से अर्थव्यवस्था को अधिक पारदर्शी बनने का अनुमान है. इसके साथ ही, यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि इससे कर वसूली में उल्लेखनीय तेजी आयेगी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जीएसटी के लागू किये जाने के बाद देसी-विदेशी निवेशकों का भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रति भरोसा बढ़ा है.
भारद्वाज का कहा है कि लोगों का बढ़ता भरोसा, अच्छा फंड फ्लो आैर माॅनसून की बेहतरी की वजह से भी बाजार में तेजी का रुख देखा जा रहा है. उनका मानना है कि शेयर बाजारों के प्रमुख सूचकांकों में इस तरह की तेजी आैर उनका इन स्तरों पर जाने के बाद निवेशकों को पहले से कहीं अधिक सावधानीपूर्वक निवेश के लिए शेयरों का चुनाव करना चाहिए. उनका कहना है कि जिन शेयर में काफी लाभ हो रहा है, उनमें प्राॅफिट बुकिंग कर लेनी चाहिए.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.