16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निफ्टी 10,000 अंक के पार, सेंसेक्स का भी नया रिकॉर्ड

मुंबई : नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी बुधवार को पहली बार 10,000 अंक के आंकड़े के ऊपर बंद हुआ. वहीं, बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स भी 154 अंक की बढ़त के साथ 32,382.46 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. फार्मा, बैंकिंग और तेल एवं गैस शेयरों में जोरदार तेजी तथा वैश्विक बाजारों के […]

मुंबई : नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी बुधवार को पहली बार 10,000 अंक के आंकड़े के ऊपर बंद हुआ. वहीं, बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स भी 154 अंक की बढ़त के साथ 32,382.46 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. फार्मा, बैंकिंग और तेल एवं गैस शेयरों में जोरदार तेजी तथा वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख से यहां भी बाजार में तेजी आयी. निफ्टी 56.10 अंक या 0.56 प्रतिशत के लाभ से 10,020.65 अंक पर बंद हुआ. पहली बार यह 10,000 अंक के पार बंद हुआ है.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरोंवाला सेंसेक्स 154.19 अंक या 0.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 32,382.46 अंक के नये रिकॉर्ड पर बंद हुआ. जुलाई माह के मंगलवारको डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान से पहले बुधवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 32,413.63 अंक का नया रिकॉर्ड स्तर भी कायम किया.

रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1.16 प्रतिशत चढ़ गया. आइटीसी और आइसीआइसीआइ बैंक में दो प्रतिशत की बढ़त रही. एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, सनफार्मा, सिप्ला, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 2.22 प्रतिशत के लाभ में रहे. यूरोप और अमेरिका से सकारात्मक आंकड़ों से वैश्विक बाजारों में भी मजबूती रही, जिससे यहां भी धारणा मजबूत हुई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें