मोदी सरकार ने स्वर्ण बाॅन्ड योजना में सोना खरीदने की सीमा बढ़ायी
नयी दिल्लीः मोदी सरकार ने स्वर्ण बाॅन्ड स्कीम में सोना खरीदने की सीमा को बढ़ा दिया है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुर्इ कैबिनेट की बैठक में यह फैसला किया गया है. हालांकि, सरकार की इस योजना के तहत अब तक इसकी सीमा एक साल में 500 ग्राम की है. सरकार ने […]
नयी दिल्लीः मोदी सरकार ने स्वर्ण बाॅन्ड स्कीम में सोना खरीदने की सीमा को बढ़ा दिया है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुर्इ कैबिनेट की बैठक में यह फैसला किया गया है. हालांकि, सरकार की इस योजना के तहत अब तक इसकी सीमा एक साल में 500 ग्राम की है. सरकार ने इसे बढ़ाकर 4 किलो ग्राम प्रति वर्ष कर दिया है. वहीं, कैबिनेट की मीटिंग में ट्रस्ट के लिए इस सीमा को बढ़ाकर 20 किलोग्राम प्रति वर्ष कर दिया गया है.
इस खबर को भी पढ़ेंः आइएफएमआर का बड़ा खुलासा, घरों का सोना खजाने तक लाने की सरकारी योजनाएं टांय-टांय फिस्स
कैबिनेट के इन बदलावों के बाद अब हिन्दू अभिवाजित परिवार (एसयूएफ) भी 4 किलो तक सोना खरीद सकेंगे. इन नियमों के अनुसार कोई भी व्यक्ति एक वित्त वर्ष में 4 किलो की सोना खरीद सकेगा. इसमें अगर वह सेकेंडरी मार्केट से भी गोल्ड बॉड खरीदता है, तो उसे मार्केट से भी गोल्ड बॉड खरीदता है तो उसे भी इसमें शामिल किया जाएगा. इस सीमा में निजी स्वर्ण को नहीं शामिल किया जायेगा. कैबिनेट ने इस बात की मंजूरी भी दी है कि अगर सरकार चाहे, तो वह एजेंट को ज्यादा कमीशन भी दे सकती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.