#Big_offer: एसबीआर्इ डेबिट कार्ड पर हवार्इ टिकट बुक कराने में मिलेगी 5,000 रुपये तक की छूट
मुंबईः हवाई सफर करने वालों के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआर्इ) ने बड़ा तोहफा देने का काम किया है. वह यह कि अगर हवार्इ यात्रा करने के लिए कोर्इ आदमी एसबीआर्इ डेबिट कार्ड से टिकट बुक कराता है, तो उसे कम से कम 5,000 रुपये तक की छूट मिलेगी. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक […]
मुंबईः हवाई सफर करने वालों के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआर्इ) ने बड़ा तोहफा देने का काम किया है. वह यह कि अगर हवार्इ यात्रा करने के लिए कोर्इ आदमी एसबीआर्इ डेबिट कार्ड से टिकट बुक कराता है, तो उसे कम से कम 5,000 रुपये तक की छूट मिलेगी. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक की आेर से दी गयी जानकारी के मुताबिक, अगर आप एसबीआर्इ के डेबिट कार्ड से मेक माय ट्रिप डॉट कॉम की वेबसाइट या मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से फ्लाइट टिकट और होटल बुक कराते हैं, तो आपको बुकिंग पर भारी छूट मिलेगी. एसबीआर्इ की तरफ से यह ऑफर पहली जुलाई से लेकर 30 सितंबर तक के लिए दिया गया है.
इस खबर को भी पढ़ेंः हवार्इ जहाज से दिल्ली तक सफर करना हो सकता है आैर सस्ता, जानिये क्यों…?
एसबीआर्इ के ऑफर के तहत डेबिट कार्ड होल्डर अगर कार्ड के जरिये एक लाख रुपये या इससे ऊपर की इंटरनेशनल फ्लाइट बुक कराते हैं, तो उन्हें मेक माय ट्रिप वालेट में तुरंत प्रभाव से 5000 रुपये का कैश बैक दिया जायेगा. बताया जा रहा है कि इंटरनेशनल फ्लाइट के टिकट का खर्च अगर 35000 रुपये से लेकर 99,999 रुपये के बीच है, तो 2000 रुपये का कैशबैक का भी लाभ मिलेगा. इसके साथ ही, टिकट अगर 20,000 रुपये से लेकर 34,999 रुपये तक का है, तो 1000 रुपये का कैशबैक मिलेगा. इसके साथ ही, सभी इंटरनेशनल फ्लाइट की बुकिंग के लिए एसबीआर्इआर्इएफ कोड भरना होगा, तभी कैशबैक की सुविधा मिलेगी.
इसके अलावा, एसबीआर्इ की आेर से दी गयी जानकारी के अनुसार, घरेलू टिकट अगर 6000 रुपये या इससे ऊपर का होगा, तो मोबाइल एप से बुकिंग पर 800 रुपये का कैशबैक तथा वेबसाइट से बुकिंग पर 500 रुपये दिया जायेगा. टिकट अगर 3500 रुपये से 5,999 रुपये के बीच होगा, तो एप के जरिये बुकिंग पर 500 रुपये और वेबसाइट के जरिये बुकिंग पर 250 रुपसे कैशबैक का लाभ मिलेगा.
इसी तरह, टिकट अगर 1500 रुपये से लेकर 3499 रुपये का है, तो वेबसाइट से बुकिंग पर 150 रुपये और एप के जरिये बुकिंग पर 200 रुपये कैशबैक का लाभ मिलेगा. सभी घरेलू फ्लाइट की बुकिंग के लिए एसबीआर्इडीएफएल कोड भरना होगा, तभी कैशबैक मिलेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.