#Jio के टक्कर में #Airtel का धमाका : रोज पायें 3GB 4G डाटा

रिलायंस जियो को टक्कर देनेके लिए एयरटेल एक नये और आकर्षक ऑफर के साथ आया है. इस ऑफर के तहत एयरटेल रोजाना यूजर्स को 4G नेटवर्क का 3GB डाटा देगा. यह नया प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आया है. #opensignal : #4G स्पीड के मामले में #jio पिछड़ा, #Airtel आगेएयरटेल का यह नया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2017 1:54 PM

रिलायंस जियो को टक्कर देनेके लिए एयरटेल एक नये और आकर्षक ऑफर के साथ आया है. इस ऑफर के तहत एयरटेल रोजाना यूजर्स को 4G नेटवर्क का 3GB डाटा देगा. यह नया प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आया है.

#opensignal : #4G स्पीड के मामले में #jio पिछड़ा, #Airtel आगे
एयरटेल का यह नया प्लान प्रीपेड यूजर्स के लिए है. जिन यूजर्स की डेटा खपत ज्यादा है, उन्हें ध्यान में रखकर एयरटेल 799 रुपये का प्लान लेकर आया है.

इसके अंतर्गत यूजर्स को हर दिन 3GB 2G/3G/4G डाटा मिलेगा. इसके साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग भीमिलेगा.

केवल एयरटेल से ही मिल रही है जियो को टक्कर, बाकी कंपनियों का निकल रहा है दम
एयरटेल का यह नया प्लान रिलायंस जियो पर अटैक करनेवाला बताया जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि जियो 509 रुपये के पैक में यूजर्स को हर दिन 2GB डाटा ऑफर कर रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version