17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिखा शर्मा बनी रहेंगी एक्सिस बैंक की एमडी और सीईओ, मिला तीन साल का एक्सटेंशन

देशमें निजी क्षेत्र के तीसरे बड़े बैंक, एक्सिस बैंक ने तीसरी बार शिखा शर्मा का कार्यकाल बढ़ाते हुए उन्हें और तीन साल के लिए बैंक की प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है. उनका नया कार्यकाल 01 जून 2018 से शुरू होगा. अब वह जून 2021 तक बैंक का नेतृत्व करती […]

देशमें निजी क्षेत्र के तीसरे बड़े बैंक, एक्सिस बैंक ने तीसरी बार शिखा शर्मा का कार्यकाल बढ़ाते हुए उन्हें और तीन साल के लिए बैंक की प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है.

उनका नया कार्यकाल 01 जून 2018 से शुरू होगा. अब वह जून 2021 तक बैंक का नेतृत्व करती रहेंगी. बैंक के एमडी और सीईओ के तौर पर एक्सटेंशन मिलने के साथ ही शिखा शर्मा के बैंक से हटने को लेकर चल रही सभी अफवाहों पर विराम लग गया.

बैंक के आधिकारिक बयान के मुताबिक, बैंक के निदेशक मंडल की 26 जुलाई को हुई बैठक में शिखा शर्मा को तीन साल के लिए फिर से बैंक की एमडी और सीईओ नियुक्त किये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी.

गौरतलब है किहाल ही में आयी एक मीडिया रिपोर्ट में यह बात कही गयी थी कि शिखा शर्मा टाटा समूह के फाइनेंशियल सर्विस बिजनेस को हेड करने जा रही हैं. इसके बाद उनके बजाज और पीरामल समूह में भी शामिल होने की खबरें थीं.

स्नैपडील के डिजिटल पेमेंट प्लेटफाॅर्म फ्रीचार्ज को खरीदने की तैयारी में एक्सिस बैंक

इन सारे कयासों के बारेमें इकोनॉमिक टाइम्स को दियेएकइंटरव्यू में शिखा ने साफ किया कि जहां पीरामल समूह बैंक का क्लायंट है वहीं बजाज से तो वह मिली भी नहीं.

शिखा ने कहा, मीडिया में चल रही इन बातों का कोई तथ्य नहीं है. ये अफवाहें न तो मुझे और न ही संस्थान के प्रति मेरे कमिटमेंट को बदल सकती हैं.

इस बैंक के साथ मेरा अद्भुत भविष्य है और मैं हर वह कोशिश कर रही हूं, जिससे हम एक टीम की तरह बैंक और शेयरधारकों के लिए अच्छा काम कर सकते हैं.

इस बैंक के साथ मेरे 9 वर्ष पूरे होने वाले हैं. इसलिए इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं एक और टर्म सर्व करूंगी या नहीं.

बताते चलें कि 59 साल की शिखा वर्ष 2009 में एक्सिस बैंक से जुड़ी हुई हैं.उनकी नियुक्ति पांच साल के लिए हुई थी और इसके बाद उनका कार्यकाल बढ़ाया जाता रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें