नयी ऊंचाइयों को छूने के बाद सेंसेक्स पुराने स्तर पर लौटा

मुंबई : लिवाली समर्थन के चलते बंबई शेयर बाजार का सूचकांक गुरुवार को कारोबार के दौरान ऊंचाइयों के नये रिकाॅर्ड कायम करने के बाद अंत में करीब-करीब बुधवार के स्तर पर ही बंद हुए. आरआइएल, आइटीसी और दूरसंचार तथा सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में गिरावट के असर को बैंकिंग शेयरों ने संभाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2017 8:38 PM

मुंबई : लिवाली समर्थन के चलते बंबई शेयर बाजार का सूचकांक गुरुवार को कारोबार के दौरान ऊंचाइयों के नये रिकाॅर्ड कायम करने के बाद अंत में करीब-करीब बुधवार के स्तर पर ही बंद हुए. आरआइएल, आइटीसी और दूरसंचार तथा सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में गिरावट के असर को बैंकिंग शेयरों ने संभाल लिया था. बीएसइ का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स 0.84 अंक की नाममात्र की तेजी के साथ 32,383.30 अंक पर बंद हुआ.

कारोबार के दौरान बैंक, रीयल्टी, आॅटो, आइटी, एफएमसीजी तथा तेल व गैस खंड के शेयरों में चमक के चलते सेंसेक्स एक समय 260 अंक से अधिक चढ़ कर 32,642.91 अंक की रिकाॅर्ड ऊंचाई को छू गया था. नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी कारोबार के दौरान 10,114.85 अंक की अब तक की रिकाॅर्ड ऊंचाई को छू गया. लेकिन, अंतत: 10,020.55 अंक पर स्थिर बंद हुआ.

कारोबारियों का कहना है कि जुलाई सीरिज के व्युत्पन्न अनुबंधों की अवधि के समाप्त होने के मद्देनजर मौजूदा उच्च स्तर पर भारी बिकवाली तथा ब्लूचिप कंपनियों के निराशाजनक परिणामों ने बाजार को प्रभावित किया. डॉ रेड्डीज का शेयर तीन प्रतिशत से अधिक टूटा. वहीं, आरआइएल, आइटीसी, इंफोसिस, टीसीएस व भारती एयरटेल का शेयर भी 2.76 प्रतिशत तक टूटा. वहीं, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक, एसबीआइ व एचडीएफसी जैसे बैंकिंग शेयरों में तेजी ने सूचकांक को टूटने नहीं दिया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version