भगोड़ा माल्या को डियाजियो ने दिया झटका, बोली-लौटाना होगा चार करोड़ डाॅलर

लंदनः देश के सरकारी बैंकों का करोड़ों रुपये का कर्ज लेकर फरार शराब कारोबारी विजय माल्या को ब्रिटेन की कंपनी डियाजियो ने करारा झटका दिया है. उसने गुरुवार को कहा कि उसकी आेर से संकट के दौर से गुजर रहे भारतीय कारोबारी विजय माल्या से चार करोड़ डॉलर लौटाने को कहा गया है. यह रकम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2017 9:23 AM

लंदनः देश के सरकारी बैंकों का करोड़ों रुपये का कर्ज लेकर फरार शराब कारोबारी विजय माल्या को ब्रिटेन की कंपनी डियाजियो ने करारा झटका दिया है. उसने गुरुवार को कहा कि उसकी आेर से संकट के दौर से गुजर रहे भारतीय कारोबारी विजय माल्या से चार करोड़ डॉलर लौटाने को कहा गया है. यह रकम माल्या को यूनाइटेड स्प्रिट्स लिमिटेड से बाहर निकलने के लिए हुए 7.50 करोड़ डॉलर (करीब 515 करोड़ रुपये) के समझौते के हिस्से के तौर पर दी गयी थी.

इस खबर को भी पढ़ेंः बोले शराब कारोबारी विजय माल्या, मामले के निपटान के लिये बैंकों से बातचीत को हूं तैयार

डियाजियो ने इस समझौते के तहत हर साल किये जाने वाले 70 लाख डॉलर के भुगतान को भी रोक दिया है. इसके साथ ही, उसकी आेर से कंपनी को हुए नुकसान की भरपाई करने को भी कहा गया है. ब्रिटेन की कंपनी ने माल्या के साथ उसकी यूनाइटेड स्प्रिट्स लिमिटेड (यूएसएल) से पूरी तरह विदाई के लिए पांच साल की अवधि में 7.50 करोड़ डॉलर का भुगतान करने का समझौता किया था.

यह राशि उसे गैर-प्रतिस्पर्धा और कोई हस्तक्षेप नहीं करने के तौर पर दी जानी थी. माल्या किंगफिशर एयरलाइंस को दिए कर्ज को नहीं लौटाने पर भारतीय बैंकों के उसकी वसूली के लिए अदालत पहुंचने के बाद से ब्रिटेन में ही रह रहे हैं. डियाजियो ने माल्या पर समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए उसे भविष्य में और कोई किस्त नहीं देने की बात कही है. उसने कहा कि इस राशि का भुगतान करने की उसकी देनदारी नहीं बनती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version