निफ्टी की रिकाॅर्ड बढ़त से चीन में बौखलाहट, मीडिया ने खड़े किये सवाल
नयी दिल्लीः भारतीय शेयर बाजारों में नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज के प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी की रिकाॅर्ड बढ़त से चीन में बौखलाहट का माहौल है. इस बात की चीन के सोशल मीडिया पर गंभीर चर्चा जारी है. भारत के बाजार के इस उछाल की कसक बुधवार को चीनी मीडिया में देखने को मिली. मंगलवार को निफ्टी […]
नयी दिल्लीः भारतीय शेयर बाजारों में नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज के प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी की रिकाॅर्ड बढ़त से चीन में बौखलाहट का माहौल है. इस बात की चीन के सोशल मीडिया पर गंभीर चर्चा जारी है. भारत के बाजार के इस उछाल की कसक बुधवार को चीनी मीडिया में देखने को मिली. मंगलवार को निफ्टी 50 के 10 हजार के आंकड़े को छूने के बाद चीन के ग्लोबल टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट में इसका जिक्र किया गया है. ग्लोबल टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, वहां के लोग इसे लेकर आश्चर्य व्यक्त कर रहे हैं कि चीन का बाजार उतना अच्छा प्रदर्शन क्यों नहीं कर रहा है, जितना अच्छा प्रदर्शन पड़ोसी देश की शेयर बाजारों में देखने को मिल रहा है.
इसे भी पढ़ेंः निफ्टी 10,000 अंक का आंकड़ा पार करने के बाद नीचे आया, सेंसेक्स भी रिकॉर्ड स्तर से फिसला
अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि सामान्य तौर पर स्टॉक मार्केट किसी भी देश की अर्थव्यवस्था का आइना होता है. ऐसे में भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था को चीन चुनौती के तौर पर ले रहा है. मंगलवार को निफ्टी 50 पहली बार 10 हजार के जादुई आंकड़े को पार कर गया था, जबकि सेंसेक्स ने भी जबरदस्त उछाल के साथ 32,374.30 अंकों की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था.
निफ्टी 50 में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सबसे ज्यादा कारोबार करने वाली 50 कंपनियों को रखा जाता है. निफ्टी ने एक साल में 20 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की है. इसके साथ ही, दुनिया की सबसे बेतहरीन प्रदर्शन करने वाली मार्केट में शुमार हो गयी है. बाजार के अलग-अलग प्रदर्शनों से दोनों देशों के आर्थिक विकास के विभिन्न स्तरों को दिखाया जाता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.