फार्मा, बैंकिंग शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स 73 अंक टूटा, निफ्टी में भी गिरावट
मुंबई : कुछ प्रमुख कंपनियों के निराशाजनक तिमाही नतीजों के बीच फार्मा, बैंकिंग और वाहन कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को 73 अंक नीचे आ गया. तीस शेयरोंवाला सेंसेक्स 73.42 अंक या 0.23 प्रतिशत के नुकसान से 32,309.88 अंक पर आ गया. कारोबार के दौरान सेंसेक्स और भी […]
मुंबई : कुछ प्रमुख कंपनियों के निराशाजनक तिमाही नतीजों के बीच फार्मा, बैंकिंग और वाहन कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को 73 अंक नीचे आ गया. तीस शेयरोंवाला सेंसेक्स 73.42 अंक या 0.23 प्रतिशत के नुकसान से 32,309.88 अंक पर आ गया. कारोबार के दौरान सेंसेक्स और भी नीचे आ गया था पर अंतिम घंटे में लिवाली का सिलसिला लौटने से यह अपने शुरुआती नुकसान को कुछ कम करने में सफल रहा. नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी 6.05 अंक या 0.06 प्रतिशत के नुकसान से 10,014.50 अंक पर आ गया.
कारोबार के दौरान फार्मा कंपनी रेड्डीज लैब, ल्यूपिन और सनफार्मा के शेयर छह प्रतिशत तक नीचे आ गये. इससे एक समय निफ्टी 10,000 अंक से नीचे 9,944.50 अंक पर आ गया था. अन्य कंपनियों में आइसीआइसीआइ बैंक का शेयर 3.6 प्रतिशत टूट गया. बैंक के नतीजे निवेशकों में उत्साह का संचार नहीं कर पाये. हीरो मोटोकाॅर्प, एक्सिस बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर में भी गिरावट आयी. साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 280.99 अंक या 0.87 प्रतिशत चढ़ा है, जबकि निफ्टी में 99.25 अंक या एक प्रतिशत का लाभ रहा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.