स्टूडेंट्स को अनलिमिटेड वाॅयस काॅल्स आैर 1जीबी डाटा देकर जियो को टक्कर देगी वोडाफोन
नयी दिल्लीः रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए वोडाफोन ने देश के स्टूडेंट्स की खातिर एक नयी स्कीम पेश की है. इसके तहत 84 दिनों तक के लिए असीमित कॉल और रोजाना एक जीबी 4जी/3जी डाटा मिलेगा. रिलायंस जियो 399 रुपये में मुफ्त रोमिंग और असीमित एसएमएस के साथ समान लाभ दे रही है. […]
नयी दिल्लीः रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए वोडाफोन ने देश के स्टूडेंट्स की खातिर एक नयी स्कीम पेश की है. इसके तहत 84 दिनों तक के लिए असीमित कॉल और रोजाना एक जीबी 4जी/3जी डाटा मिलेगा. रिलायंस जियो 399 रुपये में मुफ्त रोमिंग और असीमित एसएमएस के साथ समान लाभ दे रही है.
इस खबर को भी पढ़ेंः वोडाफोन ने लांच किया 19 रुपये में फ्री कॉलिंग वाला प्लान
वोडाफोन ने दिल्ली-एनसीआर में स्टूडेंट्स के लिए ‘वोडाफोन कैंपस सर्ववाइवल किट’ की घोषणा की है. यह योजना बस नये कनेक्शनों के लिए है. इसका मूल्य 445 रुपये है. इसके तहत 84 दिनों के लिए स्टूडेंट्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रति दिन एक जीबी 3जी/4जी डाटा, रियायती कूपन, मैसेंजर बैग फ्री मिलेगा. उसके बाद 352 रुपये का शुल्क लगेगा और उपरोक्त लाभ मिलते रहेंगे.
वोडाफोन इंडिया दिल्ली सर्किल के कारोबारी प्रमुख आलोक वर्मा ने कहा कि सर्ववाइवल किट 445 रुपये में है. उसमें ओला, जोमाटो और अन्य रियायती बुकलेट है. वह 84 दिनों के लिए वैध है. 84 दिन बाद 352 रुपये में रिचार्ज होगा और समान सुविधाएं होंगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.