एसबीआर्इ ने सेविंग बैंक इंटरेस्ट में की कटौती, अब एक करोड़ से कम जमा पर 3.5 फीसदी ब्याज
नयी दिल्लीः देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआर्इ) ने सोमवार को बचत खाताधारकों को एक करारा झटका दिया है. बैंक की आेर से यह कहा गया है कि एक करोड़ से कम जमा कराने वालों को उसकी आेर से 3.5 फीसदी ब्याज दर दी जायेगी. वहीं, सेविंग बैंक खातों में एक […]
नयी दिल्लीः देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआर्इ) ने सोमवार को बचत खाताधारकों को एक करारा झटका दिया है. बैंक की आेर से यह कहा गया है कि एक करोड़ से कम जमा कराने वालों को उसकी आेर से 3.5 फीसदी ब्याज दर दी जायेगी. वहीं, सेविंग बैंक खातों में एक करोड़ से अधिक राशि जमा कराने वालों को इंट्रा-डे नियम के तहत 4 फीसदी ब्याज दिया जायेगा. सोमवार को इस सरकारी बैंक ने दो स्तरीय ब्याज दरों को पेश किया है.
इस खबर को भी पढ़ेंः एसबीआइ ने उपभोक्ताओं को दिया झटका, अब कम मिलेगा ब्याज
बैंक की आेर से जारी की गयी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि बैंक की आेर से 31 जुलार्इ को दो स्तरीय सेविंग बैक दरों को पेश किया गया है. उसमें कहा गया है कि सेविंग खातों में एक करोड़ से अधिक राशि जमा करने पर बैंक की आेर से 4 फीसदी सालाना की दर से ब्याज दिया जायेगा. वहीं, एक करोड़ रुपये से कम की राशि जमा करने पर ग्राहकों को 3.5 फीसदी ब्याज मिलेगा.
बैंक ने कहा है कि महंगार्इ दर में गिरावट आैर वास्तविक ब्याज दरों में ऊंचार्इ की वजह से सेविंग बैंक जमाआें पर बैंक की आेर से दी जाने वाली ब्याज दरों को संशोधित किया गया है. उसने कहा है कि एमसीएलआर (मार्जिनल कास्ट बेस्ड लेंडिंग रेट्स) के आधार बैंक की आेर से ब्याज दरों में किया गया संशोधन लघु एवं सूक्ष्म उद्योग, कृषि आैर रियायती दरों पर मिलने वाली ब्याज दरों पर भी लागू होगा.
बैंक ने आठ नवंबर को नोटबंदी की घोषणा के बाद से नवंबर-दिसंबर महीने में सेविंग आैर करेंट खातों से किये गये भारी लेन-देन को देखते हुए बीते एक जनवरी से ही एमसीएलआर में कटौती करते इसके बेसिस प्वाइंट को 90 कर दिया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.