21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Snapdeal का Flipkart में अब नहीं होगा विलय, सौदे पर नहीं बनी बात

नयी दिल्लीः ई-काॅमर्स कंपनी स्नैपडील ने फ्लिपकार्ट के साथ अधिग्रहण को लेकर बातचीत समाप्त कर दी है. कंपनी ने कहा है कि वह अपना कामकाज जारी रखेगी और ‘स्वतंत्र तरीके से रास्ते पर आगे बढ़ेगी. ऐसी खबरें थी कि स्नैपडील अपना कारोबार फ्लिपकार्ट को 90 से 95 करोड़ डाॅलर में बेचने के लिए बातचीत कर […]

नयी दिल्लीः ई-काॅमर्स कंपनी स्नैपडील ने फ्लिपकार्ट के साथ अधिग्रहण को लेकर बातचीत समाप्त कर दी है. कंपनी ने कहा है कि वह अपना कामकाज जारी रखेगी और ‘स्वतंत्र तरीके से रास्ते पर आगे बढ़ेगी. ऐसी खबरें थी कि स्नैपडील अपना कारोबार फ्लिपकार्ट को 90 से 95 करोड़ डाॅलर में बेचने के लिए बातचीत कर रही है. स्नैपडील के प्रवक्ता ने फ्लिपकार्ट का नाम लिए बिना ई-मेल के जरिये दिये बयान में कहा कि स्नैपडील पिछले कई महीनों से रणनीतिक विकल्प तलाश रही थी. कंपनी ने अब स्वतंत्र रास्ता अपनाने का निर्णय किया है. इसके परिणामस्वरुप जारी सभी रणनीतिक वार्ता समाप्त कर रही है. कंपनी ने कहा कि यह मजबूती के साथ नयी दिशा स्नैपडील-2 है और हमने इस महीने सकल लाभ हासिल कर इसे क्रियान्वित करने की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति हासिल की है.

इस खबर को भी पढ़ेंः इसी हफ्ते स्नैपडील को खरीद सकती है फ्लिपकार्ट, संशोधित अधिग्रहण पेशकश की तैयारी

बयान के मुताबिक, इसके अलावा कुछ गैर-महत्वपूर्ण संपत्ति को बेचकर ऐसी उम्मीद है कि स्नैपडील वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर कंपनी बन जायेगी. कुछ ही दिन पहले कंपनी ने डिजिटल भुगतान प्लेटफार्म फ्रीचार्ज एक्सिस बैंक को 385 करोड़ रुपये में बेचने पर सहमति जतायी. उसके बाद उक्त बात सामने आयी है. घरेलू ई-काॅमर्स खंड की प्रमुख कंपनी स्नैपडील को अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी दूसरी कंपनियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा था. इससे उसकी वित्तीय स्थिति पर असर पड़ा.

स्नैपडील में सबसे बड़ी निवेशक जापान की कंपनी साॅफ्टबैंक बिक्री को लेकर बातचीत में मध्यस्थता कर रही थी. साॅफ्टबैंक के एक प्रवक्ता ने कहा कि हम स्वतंत्र रास्ता अपनाने के निर्णय का सम्मान करते हैं. हमारा स्नैपडील-2 रणनीतिक के परिणाम को लेकर नजरिया सकारात्मक है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें