इस बार अगस्त का महीना आपके लिए छुट्टियों की भरमार लेकर आया है. बारिश का महीना, त्योहारों काउत्साह और उसमें छुटि्टयों का मजा!
इस महीने आपके लिए ढेर सारी छुटि्टयां हैं. अगर आपने इस बात पर ध्यान नहीं दिया है, तो आइए हम बताते हैं कैसे और कितनी छुटि्टयां आपका इंतजार कर रहीं हैं.
महीने के पहले हफ्ते में ही रक्षाबंधन का त्यौहार आ रहा है. 7 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन सोमवार है और अगर आप शुक्रवार की छुट्टी ले लेते हैं, तो अपको शनिवार और रविवार मिलाकर कुल 4 दिन की छुट्टी मिल जायेगी.
ऐसे ही अगले हफ्ते में सोमवार को जन्माष्टमी और मंगलवार के दिन 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस है. तो 12, 13 का वीकेंड और 14, 15 की छुट्टी आपकी!
इसके बाद आपके पास मौका है 9 दिन की छुट्टियां एकसाथ मनाने का. इसके लिए आपको बीच में 3 दिन की लीव लेनी पड़ेगी.
12 और 13 अगस्त को वीकेंड मनाने के बाद सोमवार 14 अगस्त को जन्माष्टमी और मंगलवार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी है.
इसके बाद अगर आप बुधवार 16 अगस्त को एक दिन की छुट्टी लेंगे, तो गुरुवार 17 अगस्त को पारसी नववर्ष जमशेद नवरोज की छुट्टी, शुक्रवार 18 अगस्त को एक और लीव लीजिए,तो फिर से आ गया आपका अगला वीकेंड.
यानी पूरे 9 दिन काआराम. हालांकि नवरोज की छुट्टी हर जगह नहीं मिलती,उसस्थिति में आपको दो दिन की छुट्टी लेनी होगी.
यही नहीं, महीने के अंत में भी आपको मौका मिलेगा तीन दिन के आराम का. वो ऐसे कि शुक्रवार 25 अगस्त को गणेश चतुर्थी है, जिसके बाद शनिवार और रविवार का वीकेंड आपकाइंतजार करेगा.
ऐसे में अगर आप किसी छोटे वैकेशन की प्लानिंग कर रहे हैं, तो जल्दी करें. अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. ऐसा मौका बार-बार नहीं मिलता.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.