25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर हुआ दो रुपये महंगा, बिना सब्सिडी वाला 40 रुपये सस्ता

नयी दिल्ली : सब्सिडी वाले रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडर मंगलवार रात से दो रुपये महंगे हो गये जबकि बिना-सब्सिडी वाले सिलेंडरों की कीमत 40 रुपये कम की गयी है. सब्सिडी वाले सिलेंडरों की कीमत में वृद्धि सरकार के इस वित्त वर्ष के अंत तक सभी सब्सिडी को खत्म करने के निर्णय का हिस्सा है. देश […]

नयी दिल्ली : सब्सिडी वाले रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडर मंगलवार रात से दो रुपये महंगे हो गये जबकि बिना-सब्सिडी वाले सिलेंडरों की कीमत 40 रुपये कम की गयी है. सब्सिडी वाले सिलेंडरों की कीमत में वृद्धि सरकार के इस वित्त वर्ष के अंत तक सभी सब्सिडी को खत्म करने के निर्णय का हिस्सा है. देश की सबसे बडी ईंधन बिक्री कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की दिल्ली में नयी कीमत अब 479.77 रुपये होगी जो पहले 477.46 रुपये थी.

इंडियन ऑयल ने कहा कि गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 524 रुपये है जो कल तक के 564 रुपये से कम है. इस प्रकार अब दोनों तरह के सिलेंडरों की कीमत का अंतर 44.23 रुपये रह गया है. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कल लोक सभा में कहा था कि सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों से सब्सिडी वाले सिलेंडरों की कीमत हर महीने 4 रुपये बढ़ाने को कहा है ताकि अगले साल मार्च के अंत तक सभी तरह की सब्सिडी को हटाया जा सके.

इससे पहले सरकार ने इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम से सब्सिडी वाले सिलेंडरों की कीमत दो रुपये प्रति माह बढ़ाने के लिए कहा था. इसी के साथ तेल कंपनियों ने विमान ईंधन की कीमत में 2.3 रुपये की वृद्धि की है जो वैश्विक कीमतों के अनुरुप है. विमान ईंधन की कीमत अब 48,110 रुपये प्रति किलोलीटर है जो पहले 47,013 रुपये थी. इस प्रकार उसकी कीमत में करीब 1097 रुपये की प्रति किलोलीटर वृद्धि हुई है.

सिलेंडर की कीमत में आज की गयी वृद्धि 30 मई को सरकार के हर महीने 4 रुपये बढ़ाये जाने के आदेश के बाद तीसरी वृद्धि है. इससे पहले सिलेंडरों की कीमत में 1 जुलाई को 32 रुपये की वृद्धि की गयी थी जो पिछले 6 सालों में की गयी सबसे अधिक वृद्धि थी. देश में सब्सिडी वाले सिलेंडरों के कुल 18.11 करोड़ ग्राहक हैं जिसमें 2.6 करोड वह गरीब महिलाएं भी शामिल हैं जिन्हें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त एलपीजी कनेक्शन दिये गये हैं. गैर सब्सिडी वाले सिलेंडरों के देश में कुल 2.66 करोड़ ग्राहक हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें