रेलवे ने भुवनेश्वर-नयी दिल्ली दुरंतो में शुरू किया खानपान सेवा में वैकल्पिक व्यवस्था

भुवनेश्वरः रेलवे ने पूर्वा एक्सप्रेस में बीते दिनों खाना में छिपकली निकलने के बाद चौकसी बरतते हुए रेलगाड़ियों में मिलने वाले भोजन को वैकल्पिक व्यवस्था बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है. ईस्ट कोस्ट रेलवे ने पुरी-हावड़ा-पुरी दुरंतो एक्सप्रेस और भुवनेश्वर-नयी दिल्ली-भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेनों में खानपान सेवा को वैकल्पिक बना दिया है. बताया जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2017 12:07 PM

भुवनेश्वरः रेलवे ने पूर्वा एक्सप्रेस में बीते दिनों खाना में छिपकली निकलने के बाद चौकसी बरतते हुए रेलगाड़ियों में मिलने वाले भोजन को वैकल्पिक व्यवस्था बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है. ईस्ट कोस्ट रेलवे ने पुरी-हावड़ा-पुरी दुरंतो एक्सप्रेस और भुवनेश्वर-नयी दिल्ली-भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेनों में खानपान सेवा को वैकल्पिक बना दिया है. बताया जा रहा है कि रेलवे की आेर से एक्सप्रेस रेलगाड़ियों में भोजन को वैकल्पिक बनाने की व्यवस्था को प्रयोग के तौर पर शुरू कर दिया है.

इस खबर को भी पढ़ेंः पूर्वा एक्सप्रेस की घटना : पैंट्रीकार की बिरयानी में मिली छिपकली

भारतीय रेलवे एक अगस्त, 2017 से अगले छह माह की अवधि के लिए चुनिंदा रेलगाड़ियों में प्रायोगिक तौर पर खानपान सेवा को वैकल्पिक बना रहा है. इसके मद्देजनर ईस्ट कोस्ट रेलवे ने अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाली दो रेलगाड़ियों में यह व्यवस्था देने का फैसला लिया है. एक अधिकारी ने बताया कि अब यात्री टिकट बुक करते वक्त ही आईआरसीटीसी की खानपान सुविधा नहीं लेने का फैसला ले सकते हैं. इसका मतलब यह होगा कि उनका टिकट खानपान सेवा लेने वाले सवारियों के मुकाबले सस्ता पड़ेगा. यात्रियों को हालांकि सफर के दौरान अपना विकल्प बदलने की सुविधा नहीं होगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version