मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 98 अंक टूटकर रिकॉर्ड स्तर से फिसलकर 32,477 अंक पर आ गया. रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर में चौथाई प्रतिशत की कटौती करने के फैसले से भी निवेशकों में उत्साह का संचार नहीं हो पाया. इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स ने लगातार रिकॉर्ड स्तर हासिल किया था. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 33.15 अंक के नुकसान से रिकाॅर्ड स्तर से फिसलकर 10,081.50 अंक पर आ गया.
ब्रोकरों ने कहा कि रेपो दर को घटा करछह प्रतिशत पर लाने का केंद्रीय बैंक का निर्णय बाजार उम्मीदों के अनुरूप रहा. अक्तूबर, 2016 के बाद यह नीतिगत दरों में पहली कटौती है. अब ब्याज दरें छह साल के निचले स्तर पर आ गयी हैं. इसके अलावा नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में कोई बदलाव नहीं किये जाने का भी बाजार पर असर रहा.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरोंवाला सेंसेक्स सुबह के कारोबार में रिकॉर्ड स्तर से नीचे आने के बाद 32,394.89 अंक के निचले स्तर तक आया. अंत में सेंसेक्स 98.43 अंक या 0.30 प्रतिशत के नुकसान से 32,476.74 अंक पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी 10,137.85 अंक के नये उच्चस्तर को छूने के बाद एक समय 10,054.20 अंक के निचले स्तर तक आया. अंत में निफ्टी 33.15 अंक या 0.33 प्रतिशत के नुकसान से 10,081.50 अंक पर बंद हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.