रक्षाबंधन के मौके पर सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने स्पेशल राखी ऑफर लांच किया है. इसे ‘राखी पे सौगात’ नाम दिया गया है.
इस प्लान की कीमत 74 रुपये है. जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 1 जीबी डेटा मिल रहा है.
यह प्लान 3 अगस्त से लांच होगा, जो 12 दिनों तक रहेगा. इस प्लान की वैलिडिटी पांच दिन होगी.
बीएसएनएल के बोर्ड डायरेक्टर आरके मित्तल ने इस बारे में कहा, फेस्टिवल्स के दौरान सस्ते टैरिफ लांच करने की परंपरा को जारी रखते हुए कंपनी ने कुछ कॉम्बो ऑफर्स पेश किये हैं.
मुकेश की Jio के टक्कर में अनिल अंबानी की RCom एक साल तक हर रोज देगी 1GB डेटा, जानें क्या है ऑफर
इसमें पहले के मुकाबले 18 प्रतिशत कॉलिंग वैल्यू ज्यादा मिलेगी, साथ ही 1 जीबी डेटा मिलेगा. इसमें यूजर 189, 289 और 389 रुपये के प्लान ले सकते हैं.
बताते चलें कि पिछले हफ्ते रिलायंस जियो ने अपने टैरिफ में बदलाव किया था. कंपनी 28 दिनों में 28 जीबी की जगह 56 दिनों में 56 जीबी, 399 रुपये में 84 दिनों में 84 जीबी ऑफर कर रही है.
इसके मुकाबले में वोडाफोन ने 352 रुपये में स्टूडेंट सर्वाइवल प्लान उतारा है, जिसमें वह 84 जीबी डेटा और फ्री कॉलिंग मिनट ऑफर कर रही है.
इससे पहले बीएसएनएल ने 444 रुपये (चौका) और 666 रुपये (छक्का) प्लान भी पेश किये थे. 444 रुपये के प्लान में यूजर्स को रोजाना 4जीबी डेटा मिलता है. हालांकि इस प्लान में यूजर को फ्री कॉल और एसएमएस नहीं मिलता.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.