22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जियो ने मुकेश अंबानी को आैर किया मालामाल, जानिये एक साल में कितनी बढ़ी संपत्ति…?

नयी दिल्लीः रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने भारतीय दूरसंचार क्षेत्र में पिछले साल सितंबर महीने में जियो को लाॅन्च किया था. भारत के मोबाइल उपभोक्ताआें को फ्री में इंटरनेट सेवा से लेकर जियो फोन तक फ्री उपलब्ध कराने वाले को इस नयी कंपनी ने एक साल में पहले से आैर अधिक मालामाल कर […]

नयी दिल्लीः रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने भारतीय दूरसंचार क्षेत्र में पिछले साल सितंबर महीने में जियो को लाॅन्च किया था. भारत के मोबाइल उपभोक्ताआें को फ्री में इंटरनेट सेवा से लेकर जियो फोन तक फ्री उपलब्ध कराने वाले को इस नयी कंपनी ने एक साल में पहले से आैर अधिक मालामाल कर दिया. पूरे एशिया में सबसे बड़े अमीरों में शामिल होने वाले मुकेश अंबानी की संपत्ति एक साल में करीब 12.5 अरब डाॅलर यानी करीब 80,000 करोड़ रुपये बढ़ी है. इसके साथ ही, अब उनकी कुल संपत्ति 35.2 अरब डॉलर यानी करीब 2.25 लाख करोड़ रुपये हो गयी है. एशियार्इ अमीरों की सूची में अलीबाबा ग्रुप के जैक मा पहले नंबर पर हैं.

इस खबर भी पढ़ेंः मुकेश की Jio के टक्कर में अनिल अंबानी की RCom एक साल तक हर रोज देगी 1GB डेटा, जानें क्या है ऑफर

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स सूची वाली रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है कि मुकेश अंबानी हांगकांग के कारोबारी ली का-शिंग को पछाड़कर यहां तक पहुंचे हैं, जबकि ली का-शिंग तीसरे स्थान पर हैं. वहीं, चीन के अलीबाबा ग्रुप के जैक मा पहले नंबर पर हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के सीएमडी मुकेश अंबानी ने 21 जुलाई को कंपनी की 40वीं सालाना आम बैठक (एजीएम) में 4जी फीचर फोन लॉन्च किया था.

इसके बाद से कंपनी के शेयर की कीमत तेजी से बढ़ी है. 20 जुलाई को आरआईएल के एक शेयर की कीमत 1,528.70 रुपये थी. यह एक अगस्त तक 4.90 फीसदी बढ़कर 1,603.55 रुपये हो चुकी है. यह 4जी फीचर फोन 1,500 रुपये की सिक्यूरिटी डिपॉजिट जमा करने पर मिलेगा.

बाजार में अब जियो का मार्केट बेस बढ़ने की उम्मीद की जा रही है. अपने फ्री-ऑफर के बल पर रिलायंस जियो ने शुरुआत के नौ महीनों में 11.73 करोड़ मोबाइल उपभोक्ताआें को अपने साथ जोड़ने का काम किया है. जियो अब दूरसंचार क्षेत्र की भारत की चौथी बड़ी कंपनी के तौर पर शुमार हो गयी है. उधर, रिलायंस ने अपने रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल कारोबार में भारी निवेश किया हुआ है.

कंपनी में आने वाले समय में 1.15 लाख करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद है. आरआईएल को अप्रैल-जून तिमाही में रिकॉर्ड मुनाफा हुआ है. इस अवधि में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 28 फीसदी बढ़कर 9,108 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. पिछले साल की समान तिमाही के 7,113 करोड़ रुपये था.

रिपोर्ट के अनुसार, मुकेश अंबानी ने दुनिया के अमीरों की रैंकिंग में इस साल 10 पायदान का सुधार किया है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स सूचकांक के मुताबिक, अब वह दुनिया के 19वें अमीर शख्स हैं. 2016 के अंत में वह 29वें स्थान पर थे. मुकेश अंबानी साल 2008 से 2012 तक एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें