24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुरुआती कारोबार में बाजार ने दिखायी नकारात्मक रुख, 40.53 अंक टूटा सेंसेक्स

मुंबर्इः गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में नकारात्‍मक रुख नजर आया. बाजार खुलने के साथ सेंसेक्‍स 0.12 फीसदी के सा‍थ 40.53 अंक गिरकर 32,436.21 पर आ गया. वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) में भी यही रुख रहा और इसका प्रमुख सूचकांक निफ्टी 0.14 फीसदी यानी 14.15 अंक फिसलकर 10,067.35 पर […]

मुंबर्इः गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में नकारात्‍मक रुख नजर आया. बाजार खुलने के साथ सेंसेक्‍स 0.12 फीसदी के सा‍थ 40.53 अंक गिरकर 32,436.21 पर आ गया. वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) में भी यही रुख रहा और इसका प्रमुख सूचकांक निफ्टी 0.14 फीसदी यानी 14.15 अंक फिसलकर 10,067.35 पर पहुंच गया.

बुधवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स में 98.43 अंक की गिरावट आई थी और यह 0.30 प्रतिशत गिरकर 32,476.74 पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज के सूचकांक में भी कल के कारोबार में गिरावट आयी थी और यह 33.15 अंक या 0.33 फीसदी गिरकर 10,081.50 पर बंद हुआ.

इसके अलावा, भारतीय मुद्रा बाजार में रुपये की शुरुआत भी तेजी के साथ हुई है. डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे की बढ़त के साथ 63.67 के स्तर पर खुला है. रुपये में बुधवार को भी जोरदार मजबूती आयी थी. डॉलर के मुकाबले रुपया 37 पैसे की मजबूती के साथ 63.70 के स्तर पर बंद हुआ था.

रुपया बुधवार को 2 साल की ऊंचाई पर पहुंच गया था. एक डॉलर की कीमत 64 रुपये के नीचे आ गयी थी. डॉलर 15 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है. इस वजह से रुपये को काफी सपोर्ट मिल रहा है. बुधवार को मौद्रिक नीति में ब्याज दर घटने के बाद भी रुपये में मजबूती आयी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें