रांची : बुधवार, 2 अगस्त को इंटरनेट मीडिया में ऐसी खबरें चल रही थीं कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी 315 करोड़ रुपये के मोबाइल फोन का इस्तेमाल करती हैं. कई न्यूज वेबसाइट्स ने इस खबर को अपने यहां प्रमुखता से प्रकाशित किया था.
इंटरनेट ट्रेंड के आधार पर हमने भी इस खबर का प्रकाशन किया था. हालांकि रिलायंस जियो में पीआर का काम देखने वाली अनुजा ने हमें फोन कर बताया है कि इंटरनेट मीडिया पर चल रहीं ऐसी खबरें गलत हैं और इस बात में कोई सच्चाई नहीं है.
वेबसाइट्स में दी गयी सूचना में कहा गया था कि नीता अंबानी के पास फॉल्कन सुपरनोटा आईफोन-6 पिंक डायमंड फोन है, जिसकी कीमत 48.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 315 करोड़ रुपये बतायी गयी थी, जो वास्तव में गलत है.
हमें इस खबर के प्रकाशन को लेकर खेद है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.