13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स नये रिकार्ड स्तर पर

मुंबई: वैश्विक बाजारों में तेजी के रख के बीच बैंकिंग व तेल कंपनियों के शेयरों में विदेशी निवेश बढने से शेयर बाजार में लगातार छठे दिन तेजी का रख रहा और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 22,500 अंक से उपर बंद हुआ.कारोबार के दौरान सेंसेक्स अब तक के सर्वकालिक उच्च स्तर 22,592.10 अंक को छूने […]

मुंबई: वैश्विक बाजारों में तेजी के रख के बीच बैंकिंग व तेल कंपनियों के शेयरों में विदेशी निवेश बढने से शेयर बाजार में लगातार छठे दिन तेजी का रख रहा और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 22,500 अंक से उपर बंद हुआ.कारोबार के दौरान सेंसेक्स अब तक के सर्वकालिक उच्च स्तर 22,592.10 अंक को छूने के बाद कारोबार की समाप्ति पर 105.05 अंक यानी 0.47 प्रतिशत की बढत के साथ 22,551.49 अंक के नये रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ.

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 31.50 अंक उपर 6,752.55 अंक के रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह दिन के उच्च स्तर 6,763.50 अंक पर पहुंच गया था. शेयर बाजारों के अस्थायी आंकडों के मुताबिक, एफआईआई ने कल 385.66 करोड रपये मूल्य के शेयर खरीदे. ब्रोकरों ने कहा कि रिलायंस इंडस्टरीज, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा मोटर्स के शेयरों में लिवाली समर्थन से बाजार की धारणा मजबूत हुई.उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा रिजर्व बैंक को नए बैंक लाइसेंस जारी करने की अनुमति देने से वित्तीय कंपनियों के शेयरों में तेजी आई. वहीं अमेरिकी दवा नियामक द्वारा भारतीय दवा कंपनियों पर आयात प्रतिबंध में कुछ ढील दिए जाने की अटकलों से फार्मा शेयर भी लिवाली के केंद्र में रहे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें