निजी व PSU कर्मियों को सरकार जल्द देगी बड़ा तोहफा, टैक्स फ्री गेच्यूटी की सीमा होगी दोगुनी

नयी दिल्ली : निजी कंपनियों व सरकारी कंपनियों (पीएसयू) में काम करने वाले पांच करोड़ लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. सरकार जल्द ही टैक्स फ्री गैच्यूटी की सीमा को दस लाख रुपये बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर सकती है. यह बात केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने प्रमुख बिजनेस न्यूज चैनल सीएनबीसी आवाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2017 11:04 AM

नयी दिल्ली : निजी कंपनियों व सरकारी कंपनियों (पीएसयू) में काम करने वाले पांच करोड़ लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. सरकार जल्द ही टैक्स फ्री गैच्यूटी की सीमा को दस लाख रुपये बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर सकती है. यह बात केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने प्रमुख बिजनेस न्यूज चैनल सीएनबीसी आवाज से खास बातचीत में कही है.

श्रम मंत्री ने कहा है कि इस आशय का प्रस्ताव केंद्रीय कैबिनेट के पास है. मालूम हो कि केेंद्रीय कैबिनेट ने हाल ही में निजी क्षेत्र के कर्मियों को बड़ी राहत देने के लिए वेजेज कोड बिल लाने को मंजूरी दी है. अब अगर सरकार गेच्यूटी पर निर्णय लेती है तो यह मोदी सरकार की ओर सेअल्प समयमें कर्मचारियों के लिए उठाया गया दूसरा बड़ा कदम होगा.

न्यूनतम वेतन कोड विधेयक को कैबिनेट की मंजूरी, जानें किन कर्मचारियों को होगा फायदा

बंडारू दत्तात्रेय ने कहा है कि पेमेंट ऑफ ग्रेच्यूटी एक्ट में संशोधन जल्द संभव है. श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने यह भी कहा है कि वेजेज कोड बिल सरकार संसद के मौजूदा मॉनसून सत्र में ही सदन के पटल पर रखेगी. अगर यह बिल सदन में पारित होगा तो अधिसूचना जारी किये जाने के बाद यह प्रभावी हो जायेगा.

मालूम हो कि किसी कर्मचारी को सरकारी कंपनी या निजी क्षेत्र की कंपनी में पांच साल की नौकरी पूरी कर लेने के बाद गेच्यूटी का लाभ मिलता है. यह कर्मचारियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है कि टैक्स फ्री ग्रेच्यूटी राशि की सीमा सरकार दोगुणी करने जा रही है.

लोकसभा में पास हुआ बैंकिंग रेगुलेशन (एमेंडमेंट) बिल 2017, अब कर्ज नहीं चुकाने वालों की खैर नहीं

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version