22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे ने डायनेमिक किराया प्रणाली से साल भर में की 540 करोड़ रुपये की कमाई

नयी दिल्‍ली: यात्रियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने में नाकाम भारतीय रेलवे ने किराये से कमाई करने में रिकॉर्ड कायम किया है़ रेल मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारतीय रेल ने परिवर्ती किराया योजना यानी डाइनेमिक किराया प्रणाली से एक वर्ष से कम समय में 540 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई की है़ […]

नयी दिल्‍ली: यात्रियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने में नाकाम भारतीय रेलवे ने किराये से कमाई करने में रिकॉर्ड कायम किया है़ रेल मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारतीय रेल ने परिवर्ती किराया योजना यानी डाइनेमिक किराया प्रणाली से एक वर्ष से कम समय में 540 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई की है़ मजे की बात यह है कि यात्रियों के किरायेसे हाेनेवाली इसआमदनी परफिलहाल रोक लगाने की कोई योजना नहीं है.

इस खबर को भी पढ़ें:

रेलवे ने एक साल में टिकट कैंसेलेशन से की जमकर कमार्इ, जानिये कितना…?

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस योजना को उसने पिछले साल 9 सितंबर से शुरू किया था. यह राजधानी, शताब्दी और दूरंतो रेलों में लागू होता है. इसके तहत 10% सीटों को सामान्य किराये पर बेचा जाता है और उसके बाद सीटों की बुकिंग का किराया हर 10% सीटों के लिए 10% बढ़ जाता है जो अधिकतम 50% तक बढ़ सकता है.

अधिकारी ने कहा कि हमने परिवर्ती किराये से कमाई की है और हमें इसे क्यों बंद करना चाहिए. इसकी वजह से इन रेलों में हमें 85,000 अतिरिक्त यात्री मिले हैं और यह दिखाता है कि यात्री इसके विरोध में नहीं है. अधिकारी ने कहा कि सितंबर 2016 से 30 जून 2017 तक इससे रेलवे को 540 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व मिला है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें